ETV Bharat / state

CISF ने 185 जवानों को लेह हवाई अड्डे की सुरक्षा में लगाया - लद्दाख के उपराज्यपाल

लेह हवाई अड्डे को 185 जवान देते वक्त सीआईएसफ के महानिदेशक राजेश रंजन मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. वहीं लद्दाख के उपराज्यपाल भी मौजूद थे. पूरे कार्यक्रम के दौरान लेह हवाई अड्डे के रूप में डिप्टी कमांडेंट संकेत गायकवाड को एक महत्वपूर्ण प्रति कृति सौंपी गई.

Leh airport security
लेह हवाई अड्डे की सुरक्षा
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 12:33 PM IST

नई दिल्ली: लेह हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए सीआईएसफ ने अपने 185 जवानों को लेह हवाई अड्डे की सुरक्षा में लगा दिया है. आपको बता दें कि पूरे देश में अब तक सीआईएसफ की कुल 349 यूनिट है. जिसमें 64 हवाई अड्डे भी शामिल हैं.

CISF महानिदेशक को है गर्व


एलजी की मौजूदगी में सौंपे गए जवान


लेह हवाई अड्डे को 185 जवान देते वक्त सीआईएसफ के महानिदेशक राजेश रंजन मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. वहीं लद्दाख के उपराज्यपाल भी मौजूद थे. पूरे कार्यक्रम के दौरान लेह हवाई अड्डे के रूप में डिप्टी कमांडेंट संकेत गायकवाड को एक महत्वपूर्ण प्रति कृति सौंपी गई. लेह हवाई अड्डा पश्चिमी हिमालय लद्दाख क्षेत्र में स्थित है और पूरे लद्दाख क्षेत्र के हवाई अड्डे के रूप में काम करता है.

CISF deployed 185 soldiers to Leh airport security
लेह हवाई अड्डे की सुरक्षा की तैयारी
4 अगस्त को लेह पहुंचने पर सीआईएसफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने सीआईएसफ के कर्मचारियों से बातचीत की. कर्मचारियों ने कहा कि वो कंधे से कंधा मिलाकर लगातार लेह हवाई अड्डे की सुरक्षा करेंगे. साथ ही सीआईएसएफ महानिदेशक ने सीआईएसफ कर्मियों के लिए बैरक का उद्घाटन किया और हवाई अड्डे पर प्रशासन व्यवस्था की समीक्षा भी की.
CISF deployed 185 soldiers to Leh airport security
CISF करेगी लेह हवाई अड्डे की सुरक्षा

नई दिल्ली: लेह हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए सीआईएसफ ने अपने 185 जवानों को लेह हवाई अड्डे की सुरक्षा में लगा दिया है. आपको बता दें कि पूरे देश में अब तक सीआईएसफ की कुल 349 यूनिट है. जिसमें 64 हवाई अड्डे भी शामिल हैं.

CISF महानिदेशक को है गर्व


एलजी की मौजूदगी में सौंपे गए जवान


लेह हवाई अड्डे को 185 जवान देते वक्त सीआईएसफ के महानिदेशक राजेश रंजन मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. वहीं लद्दाख के उपराज्यपाल भी मौजूद थे. पूरे कार्यक्रम के दौरान लेह हवाई अड्डे के रूप में डिप्टी कमांडेंट संकेत गायकवाड को एक महत्वपूर्ण प्रति कृति सौंपी गई. लेह हवाई अड्डा पश्चिमी हिमालय लद्दाख क्षेत्र में स्थित है और पूरे लद्दाख क्षेत्र के हवाई अड्डे के रूप में काम करता है.

CISF deployed 185 soldiers to Leh airport security
लेह हवाई अड्डे की सुरक्षा की तैयारी
4 अगस्त को लेह पहुंचने पर सीआईएसफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने सीआईएसफ के कर्मचारियों से बातचीत की. कर्मचारियों ने कहा कि वो कंधे से कंधा मिलाकर लगातार लेह हवाई अड्डे की सुरक्षा करेंगे. साथ ही सीआईएसएफ महानिदेशक ने सीआईएसफ कर्मियों के लिए बैरक का उद्घाटन किया और हवाई अड्डे पर प्रशासन व्यवस्था की समीक्षा भी की.
CISF deployed 185 soldiers to Leh airport security
CISF करेगी लेह हवाई अड्डे की सुरक्षा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.