नई दिल्ली: भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने नई दिल्ली में सीआईआई कॉर्पोरेट महिला नेतृत्व पुरस्कार के पहले संस्करण के विजेताओं की घोषणा की. सोमवार को दिल्ली के एक होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 10 अलग-अलग श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा की गई. कार्यक्रम में सीआईआई ने समर्पण, दृढ़ता और शानदार प्रदर्शन के दम पर कारोबार की दुनिया में अनूठी छाप छोड़ने वाली महिलाओं को सम्मानित किया.
सीआईआई उत्तर क्षेत्र की पूर्व चेयरमैन और द इन्फ्राविजन फाउंडेशन की सह-संस्थापक एवं मैनेजिंग ट्रस्टी रुमझुम चटर्जी ने 'ETV भारत' को बताया कि CII ने पहले कई बार महिलाओं के लिए सशक्तिकरण संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया है। लेकिन ऐसा आज पहली बार हुआ है कि CII ने कॉरपोरेट सेक्टर की महिलाओं को सम्मानित किया गया है.
उन्होंने कहा कि भारतीय महिलाओं में नेतृत्व की अद्भुत क्षमता है और वे कई चुनौतियों के बावजूद करियर में सफलता की कहानी लिख रही हैं. सीआईआई कॉरपोरेट वीमेन लीडरशिप अवार्ड न केवल उनकी क्षमताओं का सम्मान है, बल्कि कॉरपोरेट की दुनिया में इनोवेशन, विकास एवं सस्टेनेबिलिटी में महिलाओं के योगदान का भी प्रमाण है. उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में सीआईआई के प्रेसिडेंट एवं टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन आर. दिनेश ने विजेताओं को सम्मानित किया.
आर.दिनेश ने कहा, 'भारत के विकास की गाथा में नेतृत्वकारी महिलाओं का सम्मान महत्वपूर्ण है. उनका योगदान न केवल कारोबार में बदलाव लाने में कारगर है, बल्कि देश के विकास की कहानी को नया आकार देने में भी सक्षम है. इन पुरस्कारों के माध्यम से उन महिलाओं के समर्पण का सम्मान कर रहे हैं और ज्यादा समावेशी एवं समृद्ध भारत बनाने की राह बना रहे हैं.
कॉरपोरेट वीमेन लीडरशिप अवार्ड्स की स्टीयरिंग कमेटी ने टेक्निकल पार्टनर प्रोटिविटी मेंबर फर्म फॉर इंडिया ने देशभर से अनुकरणीय उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं के चयन के लिए सटीक एवं सरल प्रक्रिया अपनाई. इसमें ऐसी महिलाओं को विजेता के रूप में चुना गया, जिन्होंने लंबा सफर तय किया है और कॉरपोरेट की दुनिया में प्रभाव छोड़ा है.
पुरस्कार समारोह के साथ ही 'कॉरपोरेट जगत में महिला' विषय पर पैनल चर्चा का भी आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने बदलते आर्थिक परिदृश्य एवं विकास पर अपने विचार रखे. इस दौरान उन पहल पर भी चर्चा हुई, जिनसे भारतीय उद्योगों में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को कॉरपोरेट भूमिका एवं नेतृत्व में आने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें-शिक्षक दिवस पर CM केजरीवाल ने कहा- हमें भारत को दोबारा शिक्षा का केंद्र बनाना है