नई दिल्ली: दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत बुजुर्गों को देशभर में विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाती है. इसी कड़ी में शनिवार को सफदरजंग रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन श्री द्वारकाधीश के लिए रवाना हुई. इस मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल और मंत्री आतिशी तीर्थयात्रियों से मिलने के लिए पहुंची. वहीं, ट्रेन रवाना होने से पहले दिल्ली सरकार की ओर से त्यागराज स्टेडियम में एक भजन संध्या का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अब तक 80 हजार से अधिक तीर्थयात्री तीर्थ स्थलों की यात्रा कर चुके हैं.
-
‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' के तहत आज 83वीं ट्रेन दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर श्री द्वारिकाधीश जी के दर्शन कराने जा रही है। इस अवसर पर सभी बुज़ुर्ग यात्रियों से मिलने आया हूँ। https://t.co/pneCpDo8MI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' के तहत आज 83वीं ट्रेन दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर श्री द्वारिकाधीश जी के दर्शन कराने जा रही है। इस अवसर पर सभी बुज़ुर्ग यात्रियों से मिलने आया हूँ। https://t.co/pneCpDo8MI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 25, 2023‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' के तहत आज 83वीं ट्रेन दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर श्री द्वारिकाधीश जी के दर्शन कराने जा रही है। इस अवसर पर सभी बुज़ुर्ग यात्रियों से मिलने आया हूँ। https://t.co/pneCpDo8MI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 25, 2023
दरअसल, मंच पर संबोधन के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि आप इतनी बड़ी पार्टियों से कैसे टक्कर लेते हैं, तो मेरा उनको एक ही जवाब है कि मेरे पास दिल्ली वासियों का प्यार और आशीर्वाद है. उनके इस प्यार और आशीर्वाद से लड़ने की ताकत मिलती है. उन्होंने कहा कि आज खुश हूं कि 83वीं ट्रेन बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाने के लिए लेकर जा रही है. बुजुर्गों के आशीर्वाद से हमारी सरकार पंजाब में भी बनी है. पंजाब में भी मुफ़्त तीर्थ यात्रा शुरू होने जा रही है, पहली ट्रैन 1,000 बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर लेकर जाएगी.
-
सबसे बड़ी खुशी की बात तो यह है कि तीर्थ यात्रियों में 80% महिलाएं हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इन महिलाओं ने पूरी जिंदगी अपने परिवार को आगे रखा और खुद को पीछे। मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal के सौजन्य से यही महिलाएं आज वृद्धावस्था में अपने मन की इच्छा को पूरी कर पा रहीं हैं।
- @AtishiAAP pic.twitter.com/vuncwsQdBB
">सबसे बड़ी खुशी की बात तो यह है कि तीर्थ यात्रियों में 80% महिलाएं हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) November 25, 2023
इन महिलाओं ने पूरी जिंदगी अपने परिवार को आगे रखा और खुद को पीछे। मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal के सौजन्य से यही महिलाएं आज वृद्धावस्था में अपने मन की इच्छा को पूरी कर पा रहीं हैं।
- @AtishiAAP pic.twitter.com/vuncwsQdBBसबसे बड़ी खुशी की बात तो यह है कि तीर्थ यात्रियों में 80% महिलाएं हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) November 25, 2023
इन महिलाओं ने पूरी जिंदगी अपने परिवार को आगे रखा और खुद को पीछे। मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal के सौजन्य से यही महिलाएं आज वृद्धावस्था में अपने मन की इच्छा को पूरी कर पा रहीं हैं।
- @AtishiAAP pic.twitter.com/vuncwsQdBB
-
‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना के तहत अब तक 82 ट्रेन जा चुकी है, ये 83वीं ट्रेन जाएगी
— AAP (@AamAadmiParty) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
80,000 बुजुर्ग तीर्थ स्थानों की यात्रा कर चुके हैं।
जब भी हर हफ़्ते तीर्थ यात्रा के लिए ट्रेन जाती है तो मेरी कोशिश होती है कि मैं आप सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने ज़रूर आऊँ।
- CM… pic.twitter.com/UR6HlPvnQh
">‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना के तहत अब तक 82 ट्रेन जा चुकी है, ये 83वीं ट्रेन जाएगी
— AAP (@AamAadmiParty) November 25, 2023
80,000 बुजुर्ग तीर्थ स्थानों की यात्रा कर चुके हैं।
जब भी हर हफ़्ते तीर्थ यात्रा के लिए ट्रेन जाती है तो मेरी कोशिश होती है कि मैं आप सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने ज़रूर आऊँ।
- CM… pic.twitter.com/UR6HlPvnQh‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना के तहत अब तक 82 ट्रेन जा चुकी है, ये 83वीं ट्रेन जाएगी
— AAP (@AamAadmiParty) November 25, 2023
80,000 बुजुर्ग तीर्थ स्थानों की यात्रा कर चुके हैं।
जब भी हर हफ़्ते तीर्थ यात्रा के लिए ट्रेन जाती है तो मेरी कोशिश होती है कि मैं आप सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने ज़रूर आऊँ।
- CM… pic.twitter.com/UR6HlPvnQh
- ये भी पढ़ें: Free Pilgrimage: बुजुर्गों और महिलाओं को फ्री तीर्थ यात्रा करा रही दिल्ली BJP, पहली टोली रवाना
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में आपके बेटे ने सोचा कि जैसे ही कोई व्यक्ति वृद्धावस्था में जाता है तो उसके मन में एक इच्छा जागती है कि सारी जिंदगी मेहनत के बाद भगवान के धाम जाना है, तीर्थ यात्रा करनी है. लेकिन बहुत से व्यक्ति के पास या तो समय नहीं होता या फिर साधन नहीं होता है. ऐसे में 'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' के तहत बुजुर्गों को विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाती है.