नई दिल्ली: मंगलवार का दिन सुर्खियों से भरा हुआ होने वाला है, ये तो पता था, क्योंकि किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया था और इस बंद को विपक्षी दलों का भरपूर समर्थन था, लेकिन दिल्ली में कोई दूसरी खबर भी सुर्खियों में रहेगी. ऐसा किसी को अंदाजा भी नहीं था. मंगलवार सुबह होते ही जब आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो दिल्ली में बवाल मच गया.
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. उसके बाद तो फिर सियासत अपने चरम पर पहुंच गई. आप-बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे. आरोपों का ये सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. यहां तक कि सीएम केजरीवाल ने अपने घर के अंदर ही कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.