नई दिल्ली : डीटीसी की बसों के रूटों में 26 साल बाद प्रस्तावित 26 नए बस रूटों पर बसों का ट्रायल रन आज से शुरू हो गया है. दिल्ली सरकार के रूट रेशनलाइजेशन स्टडी के तहत प्रस्तावित इन 26 नए बस रूटों पर बस सेवा 50 फीसदी बसों की तैनाती के साथ शुरू होगी. नए शुरू किए गए मार्गों में सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) सर्कुलेटर्स पर 3 रूट्स, सुपर ट्रंक पर 2 रूट्स, प्राइमरी पर 18 और एयरपोर्ट सर्विस रूट पर 3 रूट्स शामिल हैं. एनसीआर और फीडर रूट के तहत आने वाले रूट, जो दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डिम्ट्स) के जरिए रूट रेशनलाइजेशन स्टडी का भी हिस्सा थे, अभी इस ट्रायल का हिस्सा नहीं होंगे.
अगस्त 2022 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रूट रेशनलाइजेशन के कार्यान्वयन की समीक्षा और हरी झंडी मिलने के बाद इसे महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2022 से ट्रायल रन के रूप में शुरू करने का निर्णय लिया था. इसके अलावा, प्रस्तावित नए मार्गों के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए, परिवहन विभाग की ओर से 20 सितंबर 2022 को एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया था. इसमें सभी हितधारकों से सुझाव / प्रतिक्रिया भी आमंत्रित की गई थी. 21 नवंबर 2022 तक सचिव (एसटीए), परिवहन विभाग, 5/9 अंडर हिल रोड, दिल्ली के पते पर सभी सुझाओं delhirrcell@gmail.com पर भेजे जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-फर्स्ट एड के लिए कितनी तैयार रहती हैं डीटीसी की बसें! देखें ग्राउंड रिपोर्ट
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. यह दिल्ली में सार्वजनिक बस सेवाओं को अधिक विश्वसनीय और यात्रा का पसंदीदा साधन बनाने के हमारे मिशन की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. शेड्यूल का सख्ती से पालन करते हुए इन ट्रायल रूटों पर हर 5-10 मिनट में बसें चलती मिलेंगी. डीटीसी बसों के रूटों में इससे पहले वर्ष 1996 में बदलाव हुआ था.
प्रस्तावित नए मार्गों की सूची क्रम, संख्या मार्ग, संख्या मूल और गंतव्य स्टॉप -
सीबीडी सर्कुलेटर्स
1 सीबीडी -1 मोरी गेट टर्मिनल मोरी गेट टर्मिनल तीस हजारी, फैज रोड, झंडेवालान, सीपी, बाराखंभा रोड, श्री बांग्ला साहिब गुरुद्वारा, सीएससी, मंडी हाउस, आईटीओ, दिल्ली गेट, लाल किला, चांदनी चौक, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और मोरी गेट
2 सीबीडी-2 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन राम लीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, आईटीओ, अपू घर, दिल्ली गोल्फ क्लब, हुमायूं का मकबरा, जंगपुरा, आश्रम, लाजपत नगर, साउथ एक्सटेंशन, एम्स, सरोजिन नगर, सफदरजंग, दिल्ली रेस क्लब, मीना बाग, सीएससी, जनपथ, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
3 सीबीडी-3 नेहरू प्लेस टर्मिनल नेहरू प्लेस टर्मिनल ग्रेटर कैलाश, चिराग दिल्ली, साकेत जिला न्यायालय, मालवीय नगर, बुगमपुर, हुआज खास, आरकेपुरम, मुनिरका, वसंत विहार, मोती बाग, सरोजिनी नगर, एम्स, साउथ एक्सटेंशन, मूलचंद, कैलाश कॉलोनी और फिर नेहरू प्लेस
सुपर ट्रंक रूट-
1 . 946 आनंद विहार आईएसबीटी मंगोलपुरी क्यू ब्लॉक मंगोलपुरी, सरस्वती विहार, पीतमपुरा, प्रशांतो विहार, मुकरबा चौक, झरोदा, यमुना विहार, दुर्गापुरी, शाहदरा, दिलशाद गार्डन, आनंद विहार आईएसबीटी
2. 817एन नजफगढ़ टर्मिनल मोरी गेट (टी) नंगली साकरवती, द्वारका मोड़, उत्तम नगर, तिलक नगर, राजौरी गार्डन, मोती नगर, जखीरा, शास्त्री नगर, सराय रोहिल्ला, करोल बाग, सिदीपुरा, तीस हजारी, आईएसबीटी कश्मीरी गेट
प्राथमिक मार्ग -
1 . 215 - बवाना जेजे कॉलोनी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बवाना औद्योगिक क्षेत्र, पश्चिमी यमुना नहर लिंक रोड, कांकेर खेरा, रोहिणी सेक्टर 18, संजय गांधी परिवहन नगर, मुकरबा चौक, जहांगीरपुरी, आदर्श नगर, आजादपुर, मॉडल टाउन, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग-विश्वविद्यालय, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, लाल किला, दिल्ली गेट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
2. 229 - नंदनगरी टर्मिनल इंद्रलोक एमएस शाहदरा, यमुना विहार, तिमारपुर, कमला नगर, आजाद मार्केट, सिदीपुरा, करोल बाग, सराय रोहिल्ला, जखीरा, इंद्रलोक
3. 334- दिल्ली सेक्रेटेरिएट महरौली राज घाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, पुराना किला, सुंदर नगर, निजामुद्दीन पश्चिम, जंगपुरा, लाजपत नगर, मूलचंद, दक्षिणी दिल्ली एक्सटेंशन II, शाहपुर जाट, हुआज खास, कालू सराय, कुतुब गोल्फ क्राउज
4. 354 - इन्द्रलोक एमएस शाहदरा टर्मिनल जखीरा, सराय रोहिल्ला रेल. स्टेशन, पंजाबी बस्ती, करोल बाग, पहाड़गंज, एनडीएलएस, दिल्ली गेट, आईटीओ, लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, भोला नाथ नगर, शाहदरा एमएस और टर्मिनल
5. 424 - वसंत कुंज इंस्टीटूशनल एरिया नेहरू प्लेस टर्मिनल डीपीएस वसंत कुंज, वसंत कुंज उत्तर पुलिस स्टेशन , नवज्योति संस्थान, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, डीडीए पार्क मसूदपुर, बलराज भवन गेस्ट हाउस, इंपीरियल क्लब बी -5 वसंत कुंज, रिज व्यू अपार्टमेंट, यूजीसी कार्यालय जेएनयू परिसर, कटवारिया सराय, अदचीनी, मालवीय नगर पुलिस कॉलोनी, प्रेस एन्क्लेव रोड, चयन करें सिटी वॉक मॉल, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश मेट्रो स्टेशन, नेहरू प्लेस
6. 428 - आया नगर नेहरू प्लेस आया नगर फेज I, सुल्तानपुर, न्यू मंगलापुरी, छतरपुर, कुतुब मीनार, साकेत, शेख सराय, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश, नेहरू प्लेस
7. 434- डेरा मंडी जसोला फतेहपुर बेरी, सत बारी, छतरपुर, कुतुब मीनार, लाडो सराय, साकेत, पुष्प विहार, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, ओखला, जसोला
8. 752- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन द्वारका सेक्टर 10 कनॉट प्लेस, झंडेवालान, करोल बाग, राजेंद्र प्लेस, कीर्ति नगर , मायापु री, शिवपुरी, विनोदपुरी, पालम विहार, द्वारका
9. 892- छावला नई दिल्ली रेलवे स्टेशन द्वारका सेक्टर 24, 25, 23, द्वारका सेक्टर 9, पॉकेट 1, पालम एक्सटेंशन, पालम विहार, डाबरी मोड़, शिवपुरी, संगम विहार, मायापुरी, कीर्ति नगर, पटेल नगर, राजेंद्र प्लेस, करोल बाग, झंडेवालान, पहाड़गंज, एनडीएलएस
10. 919- नरेला मंगोलपुरी नरेला मंडी, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, बवाना जेजे कॉलोनी, रोहिणी सेक्टर 34 पॉकेट 1, बरवाला पोस्ट ऑफिस, जैन कॉलोनी, ब्लॉक बी राजीव नगर एक्सटेंशन , इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल-बेगमपुर, महाराजा अग्रसेन प्रौद्योगिकी संस्थान, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल-सेक्टर 22 रोहिणी, सुल्तानपुरी बस टर्मिनल, शासकीय राशन की दुकान-मंगोलपुरी खुर्द, मंगोलपुरी थाना-ई-ब्लॉक मंगोलपुरी, कला मंदिर सिनेमा हॉल-मंगोलपुरी
11. 945- नाथूपुरा, बुरारी मंगोलपुरी पुलिस चौकी-इब्राहिमपुर, मुक्ति आश्रम, प्रदीप विहार, बुराड़ी अस्पताल, बुराड़ी चौक, नालंदा मॉडर्न पब्लिक स्कूल, चालक प्रशिक्षण संस्थान, निरंकारी संत समागम, बुरारी ईसाई कब्रिस्तान, दिल्ली जल बोर्ड परिसर-मुकुंदप उर, शाह आलम बंध मार्ग, आदर्श नगर, शालीमार बाग, पीतमपुरा, शकूरपुर, रोड नंबर 316, मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया फेज II
12. 114C - कुतुबगढ़ आजादपुर (कांझावाला, शालीमार बाग के रास्ते) जाट खोड़ क्रॉसिंग, पंजाब खोड़, चटेसर गांव, लाडपुर, कंझावाला , कराला, राजीव नगर, बेगमपुर रोहिणी, रोहिणी एक्सटेंशन, रोहिणी पोकेट 9 और 22, रिठाला एमएस, रोहिणी पॉकेट 32 और 22, शालीमार बाग, मुकरबा चौक, जहांगीरपुरी, आजादपुर
13. डीडब्ल्यू-1 - द्वारका सेक्टर 10 मेट्रो स्टेशन IGI एयरपोर्ट (T2) द्वारका जिला न्यायालय, प्रागज्योतिषपुर अपार्टमेंट, सर्वोदय विद्यालय, सहारा अपार्टमेंट, महाराजा अग्रसेन अस्पताल, पालम मेट्रो स्टेशन, पालम मुख्य बाजार, वायु सेना संग्रहालय, आईजीआई टर्मिनल 1, एयरोसिटी, आईजीआई टर्मिनल 2
14. डीडब्ल्यू-2 - द्वारका सेक्टर-10 मेट्रो स्टेशन बदरपुर बॉर्डर द्वारका सेक्टर-10, द्वारका सेक्टर-21, महिपालपुर, धौला कुआं, एम्स, हौज खास, आश्रम, जसोला अपोलो-ओखला, बदरपुर
15. डीडब्ल्यू-3 - द्वारका सेक्टर 14 मेट्रो स्टेशन रोहिणी सेक्टर 16 द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन, जनकपुरी, पीरा गढ़ी मेट्रो स्टेशन, पीतमपुरा मे ट्रो स्टेशन, रोहिणी सेक्टर-16
16. डीडब्ल्यू-4 - द्वारका सेक्टर 21 सराय काले खां (समालखा के रास्ते) द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन, यूईआर रोड, समालखा, महिपालपुर, मानेकशॉ सेंटर, धौला कुआं, मोतीबाग, एम्स, हौज खास, आश्रम, सराय काले खां
17. डीडब्ल्यू-5 - द्वारका सेक्टर 21 एम्स/सफदरजंग टर्मिनल द्वारका सेक्टर-21, द्वारका सेक्टर-8, द्वारका सेक्टर-2, पालम मेट्रो स्टेशन, प्रह्लादपुर, एयरफोर्स म्यूजियम, करियप्पा परेड ग्राउंड, माउंट सेंट मैरी स्कूल, धौला कुआं बस स्टैंड, मोतीबाग, एम्स
18. एस-1- पंडवालन तिलक नगर पंडवाला खुर्द, रेवला खानपुर, झटीकारा मोड़, छावला, गोयला विहार, कुतुब विहार, द्वारका सेक्टर 19, द्वारका सेक्टर 9, पॉकेट 1, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, डाबरी मोरे, जनकपुरी, उत्तम नगर टर्मिनल, तिलक नगर
एयरपोर्ट सर्विस रूट-
1 . एआईआर -05 - एयरपोर्ट आजादपुर आजादपुर, वजीरपुर, शकूरपुर, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर, जनकपुरी, डाबरी मोड़, दशरथपुरी मेट्रो स्टेशन, पालम, मेहरम नगर, एरोसिटी , आईजीआई एयरपोर्ट
2. एआईआर-06 - एयरपोर्ट रिठाला एरोसिटी, मेहरम नगर, पली एएम, दशरथपुरी एमएस, डाबरी मोड़, जनकपुरी, उत्तम नगर, तिलक नगर, शाहपुरा, सुंदर विहार, पश्चिम विहार, मंगोलपुरी, सरस्वती विहार, पीतमपुरा, रिठाला मेट्रो स्टेशन, पीतमपुरा, सरस्वती विहार, मंगोलपुरी, पश्चिम विहार, सुंदर विहार, शाहपुर, तिलक नगर, उत्तम नगर, जनकपुरी, डाबरी मोड़, दशरथपुरी मेट्रो स्टेशन, पालम, महरम नगर, एरोसिटी, आईजीआई एयरपोर्ट
3. एआईआर-08- एयरपोर्ट नजफगढ़ टर्मिनल नजफगढ़ टर्मिनल, गोयला मोर, माता भाटी देवी पब्लिक स्कूल, गोयला गांव, कुतुब विहार, द्वारका कोर्ट कॉम्प्लेक्स, पालम, एयरफोर्स म्यूजियम, आईजीआई टर्मिनल 1
प्रस्तावित नए मार्गों को सेवाओं के कार्य और परिचालन स्तर के आधार पर वर्गीकृत किया गया है -
1. सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) सर्कुलेटर्स- यह दिल्ली के प्रमुख सीबीडी के बीच कनेक्टिविटी प्रदान/सुधार करेगा. ये मार्ग 5-10 मिनट की आवृत्ति पर परिचालित होंगे.
2. ट्रंक रूट- शहर के प्रमुख केंद्रों से सीबीडी को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.ये मार्ग 5-10 मिनट की आवृत्ति पर परिचालित होंगे.
3. प्राइमरी रुट्स- आवासीय क्षेत्रों/अन्य उप-सीबीडी से उप-सीबीडी को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. ये मार्ग 10-20 मिनट की आवृत्ति पर परिचालित होंगे.
4. एयरपोर्ट सर्विस रुट्स - शहर के प्रमुख केंद्रों से हवाई अड्डे को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. ये मार्ग 10 मिनट की आवृत्ति के साथ हवाईअड्डा एक्सप्रेस मार्गों के रूप में परिचालित होंगे.
ये भी पढ़ें :-दिल्ली बजट: स्पेशल बसों से ऑटो-टैक्सी चालकों की मांग तक, परिवहन क्षेत्र में उम्मीदें पूरी करेगा बजट
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप