नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना से सर्वाधिक प्रभवित थानों में से एक चांदनी महल थाना. यहां अधिकतर जवान अभी ठीक हो कर ड्यूटी पर वापस आ चुके है. अब इन जवानों के बच्चो ने इन पुलिसकर्मियों की हिम्मत बढ़ाने के लिए वीडियो संदेश जारी किया है. जिसे दिल्ली पुलिस ने गाने का रूप दिया है.
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि चांदनी महल के कई जवान कोरोना से संक्रमित हुए थे, लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से अधिकतर जवान ठीक हो चुके है. इन सभी पुलिसकर्मियों के परिवार है, लेकिन ये जवान अपने परिवार की परवाह ना करते हुए लगातार ड्यूटी पर डटे रहे.
इनके बीमार रहने के दौरान इनके बच्चों ने कुछ प्यारे वीडियो संदेश जारी किए था, जिसमे वे इन पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ा रहे थे. अब इन सभी वीडियो संदेशों को एक गाने के रूप में पेश किया गया है.
आपको बता दे कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ दिनों के लिए चांदनी महल थाने को सील किया गया था. जब पुलिस कर्मचारी कोरोना को मात दे कर वापस पुलिस स्टेशन लौटे थे, तो उनपर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया गया था.