नई दिल्ली: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 28.2, पालम 29.6, लोधी रोड 27.8, रिज 26.5 ओर आया नगर में 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.
राजधानी दिल्ली के अंदर बीते 2 दिनों से उमस भरे मौसम की दस्तक के चलते दिल्ली के लोगों को चिपचिपाहट भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से लोगों की परेशानी बढ़ी है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज कुछ इलाकों के बादल छाए रहने के साथ भारी बरसात होने की संभावना जताई गई है. हालांकि इस बार दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित नहीं हुई है।