नई दिल्ली: चांदनी महल इलाके में शराब के नशे में एक बदमाश ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की. इसका पता चलते ही चांदनी महल पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल उसके पास से बरामद कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, 7 सितंबर की रात 9:15 बजे डिलाइट सिनेमा के समीप 2 गोलियां चलने की कॉल पीसीआर को मिली थी. सूचना मिलते ही तुरंत चांदनी महल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पता चला कि अज्ञात बदमाश ने असलम की दुकान के सामने हवाई फायरिंग की है. मौके से चलाई गई गोली का खोल भी पुलिस को बरामद हुआ. पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, लेकिन यहां कोई भी कैमरा चलता हुआ नहीं मिला. इस वारदात को सुलझाने के लिए चांदनी महल एसएचओ बिनोद सिंह की देखरेख में एसआई मोहित, पवन यादव और एएसआई लातूर सिंह की टीम ने छानबीन शुरू की.
भजनपुरा से पकड़ा गया आरोपी आरिफ
पुलिस टीम को जांच में पता चला कि गोली चलाने वाले शख्स को कुछ समय पहले पास की मेडिकल शॉप पर भी देखा गया था. इस जानकारी पर पुलिस टीम उस्मानपुर गई, जहां दुकान का मालिक रहता है. इस बीच पुलिस को पता चला कि कल्याणपुरी निवासी आरिफ ने इस वारदात को अंजाम दिया है. उसका मोबाइल नंबर भी मुखबिर से पुलिस को मिल गया. पुलिस उसके घर पहुंची, जहां से वह गायब था. टेक्निकल जांच में पता चला कि वह भजनपुरा स्थित नूर मस्जिद के पास मौजूद है. उस्मानपुर में मौजूद पुलिस टीम को इसकी सूचना दी गई जिन्होंने उसे पकड़ लिया. शुरुआत में उसने वारदात में शामिल होने से इनकार किया. पुलिस टीम उसे थाने लेकर आई जहां सख्ती से पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
शराब के नशे में चलाई गोलियां
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह शराब के नशे में था. नशे में उसने पिस्तौल से हवाई फायरिंग कर दी. उसने पुलिस को बताया कि जाफराबाद इलाके में उसने वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल को छुपा दिया है. पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए हैं. इस बाबत गोली चलाने के अलावा आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उसे अदालत में आज पेश करेगी.