नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा महिला पहलवानों के साथ की गई बदसलूकी की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, शर्मनाक और दर्दनाक है. वह खिलाड़ियों के साथ बुधवार रात दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई कथित बदसलूकी को लेकर आम आदमी पार्टी की गुरुवार को हुई बैठक में बोल रहे थे.
करीब 2 घंटे तक चली बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा कि धरना-प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को पार्टी स्तर पर ही नहीं बल्कि देश के आम नागरिक के तौर पर हम सब हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं. इसकी सहमति बैठक में बनी है. गोपाल राय ने कहा कि जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे महिला पहलवानों के साथ जिस तरह बदसलूकी की गई, गाली-गलौज किया गया. इसका वीडियो, फोटो सबूत के तौर पर सब जगह पहुंच चुका है, यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण, शर्मनाक और दर्दनाक है.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पहुंचे RLD प्रमुख जयंत चौधरी, कहा- पहलवानों से डर गई है सरकार
उन्होंने कहा कि इस देश का नाम पूरे दुनिया में रोशन करने वाले वर्ल्ड चैंपियंस अपनी मांगों को लेकर पिछले 11 दिनों से जंतर मंतर पर गर्मी और बरसात में बैठे हुए हैं. उनके साथ न्याय करने की जगह केंद्र सरकार पुलिस को आगे कर उनका मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रही है. उनके साथ संवाद करने की जगह रात को पुलिस को आगे करके खिलाड़ियों को कमजोर करने की कोशिश की गई.
गोपाल राय ने कहा कि मुझे लगता है यह दुर्भाग्यपूर्ण है. आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद, विधायक, पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. सबकी राय है कि जंतर मंतर पर बुधवार रात को जो घटना हुई, वह कहीं ना कहीं इस देश के अंदर किसी भी आवाज को कुचलने के लिए की गई है. उनकी मंशा थी कि खिलाड़ी जंतर-मंतर छोड़कर भाग जाएं.
आम आदमी पार्टी पहले से ही उन खिलाड़ियों की मांगों का समर्थन कर रही है और आगे भी करती रहेगी. दूसरा हमने यह निर्णय लिया है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एक आम नागरिक के तौर पर उनका सहयोग करेंगे. आंदोलनकारी पहलवान हैं. वे नेतृत्व करेंगे. वे जो फैसला लेंगे. भारत के नागरिक होने के नाते हम सब उसमें हिस्सेदारी करेंगे, सहयोग करेंगे. हम हर तरह से उनके साथ खड़े रहेंगे. पार्टी कार्यालय में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता गोपाल राय ने की. इस बैठक में पार्टी के विधायक, निगम पार्षद व पदाधिकारी शामिल हुए.
आप ने भाजपा पर बोला हमलाः भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी के इस आरोप पर कि आम आदमी पार्टी खिलाड़ियों के आंदोलन को हाइजैक करना चाहती है, गोपाल राय ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ घटना हुई लेकिन बीजेपी के नेता क्यों नहीं पहुंचे? भाजपा सोचती है कि वह पहलवानों की आवाज को कुचल देगी और कोई उनके साथ खड़ा नहीं होगा तो उनका यह सोचना गलत है. खिलाड़ी अकेले नहीं है. भारतीय जनता पार्टी क्यों नहीं उनके साथ खड़ी हो रही है ? क्यों नहीं समर्थन में जा रही है, देश यह जानना चाहता है. भाजपा भाग रही है और खिलाड़ियों को भगाना चाहती है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: मई के महीने में दिखी दिसंबर और जनवरी जैसी धुंध, लोगों ने निकाले ठंड के कपड़े