ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी के कार्यालय में मना जश्न, नहीं पहुंचे केजरीवाल - mcd election 2023

एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत ने इतिहास रच दिया और इस जीत की खुशी में राउज एवेन्यू स्थित आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर गुरुवार को जश्न मनाया गया और सब ने नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल को शुभकामनाएं दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 8:58 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी जीत के जश्न के दौरान आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि एमसीडी में गुंडागर्दी की हार चुकी है और जनता की जीत हो गई है. बीजेपी ने ढाई महीने तक मेयर का चुनाव नहीं होने दिया लेकिन अरविंद केजरीवाल के पार्षदों ने बीजेपी के मुंह से मेयर का पद छीन लिया. बीजेपी ने प्रशासन के साथ मिलकर आप मुख्यालय के चारों तरफ बैरिकेडिंग करा दी, जिसके चलते सीएम अरविंद केजरीवाल इस कार्यक्रम में नहीं आ सके. मेयर शैली की गाड़ी पर भी बीजेपी के गुंडों ने हमला किया और शैली ओबराय को सदन से सड़क तक बीजेपी से जान का खतरा बन आया. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मेयर शैली ओबरॉय को स्थाई समिति का चुनाव कराने के लिए 13 बार सदन स्थगित करना पड़ा लेकिन बीजेपी की गुंडागर्दी बिल्कुल नहीं चलने दी.

आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मेयर चुने जाने के तुरंत बाद शैली ने पदभार ग्रहण किया और स्थाई समिति के चुनाव को लेकर पूरी रात संघर्ष भी किया. इस दौरान बीजेपी लगातार विरोध करती रही, जिसकी वजह से मेयर को 13 बार सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी. उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पहली बार आम आदमी पार्टी को एमसीडी में काम करने का दिल्ली की जनता ने मौका दिया.

संजय सिंह ने कहा कि आज हमारा जिन लोगों से पाला पड़ा है जिनका भारत के संविधान और लोकतंत्र पर तो यकीन नहीं है लेकिन जिस प्रकार बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर गुंडागर्दी दिखाई इससे साफ होता है कि उनका देश के सुप्रीम कोर्ट पर भी यकीन नहीं है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव एक ही दिन कराने का आदेश दिया था.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने प्रशासन के साथ मिलकर मुख्यालय के चारों तरफ बैरिकेडिंग करा दी, जिससे अरविंद केजरीवाल इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके. साथ ही साथ हमारे विधायकों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं को भी रोका गया. पार्टी मुख्यालय में आने के दौरान मुझे खुद 3 जगहों पर रोका गया जबकि मेयर शैली ओबरॉय की गाड़ी पर बीजेपी के लोगों ने हमला भी किया. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने जितना आम आदमी पार्टी पर हमला किया, आम आदमी पार्टी उतनी ही ऊंचाइयों पर पहुंच रही है. आम आदमी पार्टी बीजेपी के हमलों और गुंडागर्दी से डरने वाली नहीं है और आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में नए भारत के सपने को पूरा करने के लिए हम सब जुटे रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Newly Elected Mayor: मेयर का महज 37 दिन का कार्यकाल और केजरीवाल की 10 गारंटी पर काम करने की चुनौती

नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी जीत के जश्न के दौरान आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि एमसीडी में गुंडागर्दी की हार चुकी है और जनता की जीत हो गई है. बीजेपी ने ढाई महीने तक मेयर का चुनाव नहीं होने दिया लेकिन अरविंद केजरीवाल के पार्षदों ने बीजेपी के मुंह से मेयर का पद छीन लिया. बीजेपी ने प्रशासन के साथ मिलकर आप मुख्यालय के चारों तरफ बैरिकेडिंग करा दी, जिसके चलते सीएम अरविंद केजरीवाल इस कार्यक्रम में नहीं आ सके. मेयर शैली की गाड़ी पर भी बीजेपी के गुंडों ने हमला किया और शैली ओबराय को सदन से सड़क तक बीजेपी से जान का खतरा बन आया. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मेयर शैली ओबरॉय को स्थाई समिति का चुनाव कराने के लिए 13 बार सदन स्थगित करना पड़ा लेकिन बीजेपी की गुंडागर्दी बिल्कुल नहीं चलने दी.

आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मेयर चुने जाने के तुरंत बाद शैली ने पदभार ग्रहण किया और स्थाई समिति के चुनाव को लेकर पूरी रात संघर्ष भी किया. इस दौरान बीजेपी लगातार विरोध करती रही, जिसकी वजह से मेयर को 13 बार सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी. उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पहली बार आम आदमी पार्टी को एमसीडी में काम करने का दिल्ली की जनता ने मौका दिया.

संजय सिंह ने कहा कि आज हमारा जिन लोगों से पाला पड़ा है जिनका भारत के संविधान और लोकतंत्र पर तो यकीन नहीं है लेकिन जिस प्रकार बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर गुंडागर्दी दिखाई इससे साफ होता है कि उनका देश के सुप्रीम कोर्ट पर भी यकीन नहीं है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव एक ही दिन कराने का आदेश दिया था.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने प्रशासन के साथ मिलकर मुख्यालय के चारों तरफ बैरिकेडिंग करा दी, जिससे अरविंद केजरीवाल इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके. साथ ही साथ हमारे विधायकों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं को भी रोका गया. पार्टी मुख्यालय में आने के दौरान मुझे खुद 3 जगहों पर रोका गया जबकि मेयर शैली ओबरॉय की गाड़ी पर बीजेपी के लोगों ने हमला भी किया. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने जितना आम आदमी पार्टी पर हमला किया, आम आदमी पार्टी उतनी ही ऊंचाइयों पर पहुंच रही है. आम आदमी पार्टी बीजेपी के हमलों और गुंडागर्दी से डरने वाली नहीं है और आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में नए भारत के सपने को पूरा करने के लिए हम सब जुटे रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Newly Elected Mayor: मेयर का महज 37 दिन का कार्यकाल और केजरीवाल की 10 गारंटी पर काम करने की चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.