नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) 12वीं की परीक्षा रद्द हो गई थी. वहीं, छात्रों को मूल्यांकन नीति को लेकर बेसब्री से इंतजार था. सीबीएसई ने 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम (Exam Results) तैयार करने के लिए 10वीं, 11वीं और 12वीं क्लास के अंकों के आधार पर रिजल्ट बनाने का फैसला किया है.
वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Education Minister) डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने 12वीं क्लास की मूल्यांकन नीति को लेकर ट्वीट (tweet) करते हुए कहा कि छात्रों को 12वीं के परीक्षा परिणाम का इंतजार था. वहीं, नीति और प्रक्रिया को सर्वोच्च न्यायालय से मंजूरी मिलने पर, कोर्ट का आभार व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें-CBSE : बढ़ी तारीख, अब 28 जून तक होगा 12वीं कक्षा का मूल्यांकन
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्वीट (tweet) में लिखा कि जो छात्र इस मूल्यांकन प्रक्रिया के तहत आए परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे. उन्होंने स्थिति अनुकूल होने पर सीबीएसई (CBSE) द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक स्थिति में शिक्षा से जुड़े सभी हित धारकों के हितों और उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें-CBSE online practical exam: नए आदेश से छात्र-शिक्षक के सामने पैदा हुईं कई चुनौतियां