ETV Bharat / state

CBSE : बढ़ी तारीख, अब 28 जून तक होगा 12वीं कक्षा का मूल्यांकन

CBSE 12वीं के छात्रों के प्रैक्टिकल और एसेसमेंट (CBSE 12th Practical and Assessment) के नंबर 11 जून तक अपलोड किए जाने थे. वहीं महामारी के चलते स्कूल बंद हो जाने से ऐसा नहीं हो पाया है. इसी बीच सीबीएसई (CBSE) ने अब प्रैक्टिकल के मार्क्स अपलोड करने की डेट बढ़ा दी है.

cbse
सीबीएसई
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 3:22 PM IST

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने 12वीं क्लास की परीक्षा रद्द कर दी है. वहीं परीक्षा रद्द करने के बाद परीक्षा परिणाम को लेकर 12 सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दी है. इस दौरान सीबीएसई (CBSE) की ओर से स्कूलों को 12वीं क्लास के बचे हुए स्कूल बेस्ड एसेसमेंट और अंक अपलोड करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है. जारी किए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक, स्कूलों को प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट ऑनलाइन मोड करने के लिए कहा है. साथ ही 28 जून तक दिए गए लिंक पर अपलोड करना होगा.

CBSE ने 12वीं कक्षा के मूल्यांकन के लिए बढ़ाई तिथि

प्रैक्टिकल के अंक अपलोड करने की डेट बढ़ी

बता दें कि 12वीं के छात्रों के प्रैक्टिकल और एसेसमेंट के नंबर सीबीएसई पोर्टल (CBSE Portal) पर 11 जून तक अपलोड किए जाने थे. वहीं महामारी के चलते स्कूल बंद हो जाने से ऐसा नहीं हो पाया है. साथ ही सीबीएसई के संज्ञान में यह आया है कि कई स्कूल ऐसे भी हैं जहां सभी विषयों के इंटरनल असेसमेंट नहीं लिए जा सके हैं. ऐसे में सीबीएसई ने अब प्रैक्टिकल के मार्क्स (CBSE Practical Marks) अपलोड करने की डेट बढ़ा दी है. अब 28 जून तक इंटरनल असेसमेंट, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट के अंक अपलोड किए जा सकेंगे.

ऑनलाइन लिए जाएंगे इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल

वहीं प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. वहीं सीबीएसई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि जिन स्कूलों ने महामारी के चलते छात्रों के कुछ विषयों के इंटरनल एसेसमेंट या प्रैक्टिकल या प्रोजेक्ट नहीं कराए हैं वह ऑनलाइन मोड से इसे पूरा करा पाएंगे. साथ ही कहा गया है कि जहां एक्सटर्नल एग्जामिनर की जरूरत है, वहां एक्सटर्नल एग्जामिनर मुहैया करा दिए गए हैं, जहां पर एक्सटर्नल एग्जामिनर उपलब्ध नहीं थे वहां इंटरनल एग्जामिनर ही छात्रों का एसेसमेंट कर उसके नंबर सीबीएसई के पोर्टल पर अपलोड करेंगे.

ये भी पढ़ेंः-CBSE : 28 जून तक करना होगा ये काम, तब मिलेगा परिणाम

अंक अपलोड होने पर नहीं होगा संशोधन

सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि मार्क्स अपलोड करने से पहले उसे अच्छी तरह से चेक कर लिया जाए, क्योंकि एक बार नंबर अपलोड हो गए तो सुधार की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. वहीं सीबीएसई द्वारा जारी दिशानिर्देश में कहा गया है की इंटरनल एग्जामिनर समय रहते परीक्षा की डेट शीट सहित अन्य सूचनाएं छात्रों को देंगे. साथ ही परीक्षा वाले दिन मीटिंग का लिंक मुहैया कराएंगे.

रिकॉर्ड के लिए रखने होंगे ऑनस्क्रीन फोटोग्राफ

वहीं सबूत के तौर पर ऑनस्क्रीन फोटोग्राफ्स रखे जाएंगे, जिस फोटोग्राफ में एक्सटर्नल एग्जामिनर, इंटरनल एग्जामिनर और छात्रों की फोटो होगी. इसके अलावा पूरे सेशन की रिकॉर्डिंग भी रखी जा सकती है. बता दें कि पहले प्रैक्टिकल की ग्रुप फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड करनी होती थी, लेकिन फिलहाल महामारी को देखते हुए ग्रुप फोटोग्राफ अपलोड करने की पॉलिसी को सस्पेंड कर दिया गया है.

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने 12वीं क्लास की परीक्षा रद्द कर दी है. वहीं परीक्षा रद्द करने के बाद परीक्षा परिणाम को लेकर 12 सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दी है. इस दौरान सीबीएसई (CBSE) की ओर से स्कूलों को 12वीं क्लास के बचे हुए स्कूल बेस्ड एसेसमेंट और अंक अपलोड करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है. जारी किए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक, स्कूलों को प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट ऑनलाइन मोड करने के लिए कहा है. साथ ही 28 जून तक दिए गए लिंक पर अपलोड करना होगा.

CBSE ने 12वीं कक्षा के मूल्यांकन के लिए बढ़ाई तिथि

प्रैक्टिकल के अंक अपलोड करने की डेट बढ़ी

बता दें कि 12वीं के छात्रों के प्रैक्टिकल और एसेसमेंट के नंबर सीबीएसई पोर्टल (CBSE Portal) पर 11 जून तक अपलोड किए जाने थे. वहीं महामारी के चलते स्कूल बंद हो जाने से ऐसा नहीं हो पाया है. साथ ही सीबीएसई के संज्ञान में यह आया है कि कई स्कूल ऐसे भी हैं जहां सभी विषयों के इंटरनल असेसमेंट नहीं लिए जा सके हैं. ऐसे में सीबीएसई ने अब प्रैक्टिकल के मार्क्स (CBSE Practical Marks) अपलोड करने की डेट बढ़ा दी है. अब 28 जून तक इंटरनल असेसमेंट, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट के अंक अपलोड किए जा सकेंगे.

ऑनलाइन लिए जाएंगे इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल

वहीं प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. वहीं सीबीएसई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि जिन स्कूलों ने महामारी के चलते छात्रों के कुछ विषयों के इंटरनल एसेसमेंट या प्रैक्टिकल या प्रोजेक्ट नहीं कराए हैं वह ऑनलाइन मोड से इसे पूरा करा पाएंगे. साथ ही कहा गया है कि जहां एक्सटर्नल एग्जामिनर की जरूरत है, वहां एक्सटर्नल एग्जामिनर मुहैया करा दिए गए हैं, जहां पर एक्सटर्नल एग्जामिनर उपलब्ध नहीं थे वहां इंटरनल एग्जामिनर ही छात्रों का एसेसमेंट कर उसके नंबर सीबीएसई के पोर्टल पर अपलोड करेंगे.

ये भी पढ़ेंः-CBSE : 28 जून तक करना होगा ये काम, तब मिलेगा परिणाम

अंक अपलोड होने पर नहीं होगा संशोधन

सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि मार्क्स अपलोड करने से पहले उसे अच्छी तरह से चेक कर लिया जाए, क्योंकि एक बार नंबर अपलोड हो गए तो सुधार की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. वहीं सीबीएसई द्वारा जारी दिशानिर्देश में कहा गया है की इंटरनल एग्जामिनर समय रहते परीक्षा की डेट शीट सहित अन्य सूचनाएं छात्रों को देंगे. साथ ही परीक्षा वाले दिन मीटिंग का लिंक मुहैया कराएंगे.

रिकॉर्ड के लिए रखने होंगे ऑनस्क्रीन फोटोग्राफ

वहीं सबूत के तौर पर ऑनस्क्रीन फोटोग्राफ्स रखे जाएंगे, जिस फोटोग्राफ में एक्सटर्नल एग्जामिनर, इंटरनल एग्जामिनर और छात्रों की फोटो होगी. इसके अलावा पूरे सेशन की रिकॉर्डिंग भी रखी जा सकती है. बता दें कि पहले प्रैक्टिकल की ग्रुप फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड करनी होती थी, लेकिन फिलहाल महामारी को देखते हुए ग्रुप फोटोग्राफ अपलोड करने की पॉलिसी को सस्पेंड कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.