नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित हो रही दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में दसवीं बोर्ड की परीक्षा खत्म हो गई है. 21 मार्च को दसवीं का अंतिम पेपर आयोजित किया गया था. इधर बुधवार को सीबीएसई ने बताया कि सीबीएसई की 2023 की कक्षा दस की वार्षिक परीक्षाएं 21 मार्च 2023 को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई हैं, जिसमें लगभग 21.87 लाख रजिस्टर परीक्षार्थियों ने भाग लिया. कक्षा XII की अंतिम परीक्षा 5 अप्रैल 2023 को सम्पूर्ण होगी. दसवीं की बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद सीबीएसई ने चैन की सांस ली है.
सीबीएसई की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि इन सभी परीक्षाओं के निर्बाध और सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने कई उपाय किए. इनमें से एक महत्वपूर्ण कार्य था उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिन्होंने परीक्षाओं के दौरान सोश्ल मीडिया पर पेपर लीक और परीक्षा से पहले मूल्य देकर प्रश्न पत्र प्राप्त करने के लिए फर्जी संदेश डाले. बोर्ड ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए सतर्क और कठोर कार्रवाई कर सैंकड़ों फर्जी यूट्यूब लिंक हटवा दिए, जिससे विद्यार्थी और अभिभावक गुमराह ना हो.
इसको लेकर शिकायतें दर्ज की और भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत फर्जी समाचार प्रसारित करने में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. यदि कोई भी छात्र फर्जी समाचार फैलाने में संलिप्त पाया जाता है तो सीबीएसई उसके खिलाफ UNFAIR MEANS और IPC की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करेगा. लोगों को परीक्षाओं के दौरान अफवाहों से बचने के लिए अनुरोध किया जाता है. वह इस प्रकार की किसी गतिविधि में भाग न ले और न ही इसका प्रसार करें.
ये भी पढ़ें : Sukesh Chandrasekhar Desire : सुकेश ने तिहाड़ जेल के डीजी को लिखी चिट्ठी, कहा- पांच करोड़ रुपये करुंगा दान