ETV Bharat / state

Cbse board exam 2023: बारहवीं की अंग्रेजी की परीक्षा, क्या करें क्या न करें - शिक्षक ने छात्रों को बताया क्या करें क्या न करें

सीबीएसई की बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है. 24 फरवरी को अंग्रेजी की परीक्षा होनी है. यह परीक्षा सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक चलेगी. आइए जानते हैं उन्हें परीक्षा के दौरान उन्हें किन किन बातों का ध्यान रखना है.

ो
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 8:06 PM IST

अंग्रेजी के शिक्षक परीक्षा के दौरान क्या करें और क्या न करें बताते हुए.

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. यह परीक्षा डेढ़ माह तक चलेगी, जहां एक तरफ छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, परीक्षा को लेकर छात्र टेंशन में भी हैं. हालांकि परीक्षा का तनाव छात्रों को नहीं लेना चाहिए. बस शांत दिमाग से परीक्षा देनी चाहिए. चलिए अब बात कर लेते हैं बारहवीं की मुख्य परीक्षा की. बारहवीं क्लास के छात्रों के लिए 24 फरवरी को अंग्रेजी की परीक्षा होनी है. छात्रों ने अपनी तैयारी भी कर ली है. अंग्रेजी की परीक्षा सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक चलेगी. आइए जानते हैं उन्हें परीक्षा के दौरान उन्हें किन किन बातों का ध्यान रखना है.

इंग्लिश के शिक्षक ने छात्रों को बताया क्या करें क्या न करेंः जामा मस्जिद स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर 1 के टीजीटी अंग्रेजी शिक्षक दानिश मुईन को अंग्रेजी पढ़ाते हुए 10 साल हो गए हैं और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में 15 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बारहवीं के छात्रों को अंग्रेजी विषय की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए कुछ टिप्स दिए.

दानिश ने कहा कि जैसे की 24 फरवरी को अंग्रेजी की परीक्षा है. इस परीक्षा में छात्रों की भाषा दक्षता की जांच होती है. अंग्रेजी की परीक्षा अन्य परीक्षा से बिल्कुल अलग है. यहां जितने शब्दों में आपसे जवाब मांगा गया है. आप उतने ही शब्दों में जवाब लिखे. कई बार छात्र शब्द सीमा का ध्यान नहीं रखते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें परिणाम के दौरान देखने को मिलता है. इसलिए इस बात का ध्यान विशेष तौर पर रखे. अंग्रेजी व्याकरण के सेक्शन में सही सही सेंटेस लिखे.

नर्वस न हो, एक मिनट का ब्रेक लेंः अंग्रेजी शिक्षक दानिश ने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि जब छात्र तैयारी करके परीक्षा केंद्र जाते हैं लेकिन क्वेश्चन पेपर में कुछ प्रश्न देखकर वह भयभीत और नर्वस हो जाते हैं. छात्र बिल्कुल भी नर्वस न हो. हो सके तो इस दौरान एक मिनट का ब्रेक जरूर ले सकते हैं.

उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान सवा 10 बजे क्वेश्चन पेपर मिल जाएगा. छात्र को 15 मिनट का समय मिलता है. इस 15 मिनट में वह पेपर को अच्छे से पढ़ ले और जिस सेक्शन में ज्यादा कॉन्फिडेंस हो उस सेक्शन का चुनाव कर सवाल के जवाब लिखना शुरू करें, जो सेक्शन मुश्किल लगे उनके जवाब बाद में लिखे. इस दौरान जवाब लिखते समय समय का ख्याल भी रखें.

जवाब को ज्यादा घुमाए नहींः शिक्षक दानिश ने बताया कि छात्र कई बार समय का ख्याल नहीं रखते और अंतिम समय में सवाल के जवाब घुमा देते हैं. ऐसा बिल्कुल न करें, क्योंकि जब छात्र की कॉपी जांच की जाती है तो भाषा दक्षता जांच होती है. कई बार कॉपी चेक करने वाला शिक्षक आपको नेगेटिव मार्किंग भी दे देता है और अगर आप पूरे पेपर में ऐसा करते हैं तो कई नंबर काट लिए जाते हैं. जितना समय आप ज्यादा शब्द लिखने में लगाएंगे इतने में दूसरा प्रश्न का जवाब लिख सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Reel के शौक ने ले ली जिंदगी...रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से गई 2 युवाओं की जान

तीन सेक्शन में पेपर आएगा- रीडिंग, राइटिंग और लिटरेचरः रीडिंग सेक्शन में पैसेज आते हैं. कई बार छात्र कन्फ्यूज हो जाते हैं. इसका तरीका है कि आप पैसेज को दो बार ध्यान से पढ़े, लाइन को अंडरलाइन कर लें. उसके बाद जवाब लिखे, जल्दबाजी के चक्कर में कई बार छात्र गलत जवाब लिख देते हैं. इस सेक्शन का मतलब ही यही है कि आप अंग्रेजी कितना समझ लेते हैं. राइटिंग और लिटरेचर में प्रयास करिए कि कुछ भी न छूटे, सभी क्वेश्चन का जवाब लिखिए. टेंशन न लें. अच्छे से पेपर हो जाएगा.

ये भी पढे़ंः Delhi Mayor Election: तस्वीरों में देखिए मेयर और MCD के स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के रंग

अंग्रेजी के शिक्षक परीक्षा के दौरान क्या करें और क्या न करें बताते हुए.

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. यह परीक्षा डेढ़ माह तक चलेगी, जहां एक तरफ छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, परीक्षा को लेकर छात्र टेंशन में भी हैं. हालांकि परीक्षा का तनाव छात्रों को नहीं लेना चाहिए. बस शांत दिमाग से परीक्षा देनी चाहिए. चलिए अब बात कर लेते हैं बारहवीं की मुख्य परीक्षा की. बारहवीं क्लास के छात्रों के लिए 24 फरवरी को अंग्रेजी की परीक्षा होनी है. छात्रों ने अपनी तैयारी भी कर ली है. अंग्रेजी की परीक्षा सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक चलेगी. आइए जानते हैं उन्हें परीक्षा के दौरान उन्हें किन किन बातों का ध्यान रखना है.

इंग्लिश के शिक्षक ने छात्रों को बताया क्या करें क्या न करेंः जामा मस्जिद स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर 1 के टीजीटी अंग्रेजी शिक्षक दानिश मुईन को अंग्रेजी पढ़ाते हुए 10 साल हो गए हैं और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में 15 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बारहवीं के छात्रों को अंग्रेजी विषय की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए कुछ टिप्स दिए.

दानिश ने कहा कि जैसे की 24 फरवरी को अंग्रेजी की परीक्षा है. इस परीक्षा में छात्रों की भाषा दक्षता की जांच होती है. अंग्रेजी की परीक्षा अन्य परीक्षा से बिल्कुल अलग है. यहां जितने शब्दों में आपसे जवाब मांगा गया है. आप उतने ही शब्दों में जवाब लिखे. कई बार छात्र शब्द सीमा का ध्यान नहीं रखते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें परिणाम के दौरान देखने को मिलता है. इसलिए इस बात का ध्यान विशेष तौर पर रखे. अंग्रेजी व्याकरण के सेक्शन में सही सही सेंटेस लिखे.

नर्वस न हो, एक मिनट का ब्रेक लेंः अंग्रेजी शिक्षक दानिश ने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि जब छात्र तैयारी करके परीक्षा केंद्र जाते हैं लेकिन क्वेश्चन पेपर में कुछ प्रश्न देखकर वह भयभीत और नर्वस हो जाते हैं. छात्र बिल्कुल भी नर्वस न हो. हो सके तो इस दौरान एक मिनट का ब्रेक जरूर ले सकते हैं.

उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान सवा 10 बजे क्वेश्चन पेपर मिल जाएगा. छात्र को 15 मिनट का समय मिलता है. इस 15 मिनट में वह पेपर को अच्छे से पढ़ ले और जिस सेक्शन में ज्यादा कॉन्फिडेंस हो उस सेक्शन का चुनाव कर सवाल के जवाब लिखना शुरू करें, जो सेक्शन मुश्किल लगे उनके जवाब बाद में लिखे. इस दौरान जवाब लिखते समय समय का ख्याल भी रखें.

जवाब को ज्यादा घुमाए नहींः शिक्षक दानिश ने बताया कि छात्र कई बार समय का ख्याल नहीं रखते और अंतिम समय में सवाल के जवाब घुमा देते हैं. ऐसा बिल्कुल न करें, क्योंकि जब छात्र की कॉपी जांच की जाती है तो भाषा दक्षता जांच होती है. कई बार कॉपी चेक करने वाला शिक्षक आपको नेगेटिव मार्किंग भी दे देता है और अगर आप पूरे पेपर में ऐसा करते हैं तो कई नंबर काट लिए जाते हैं. जितना समय आप ज्यादा शब्द लिखने में लगाएंगे इतने में दूसरा प्रश्न का जवाब लिख सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Reel के शौक ने ले ली जिंदगी...रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से गई 2 युवाओं की जान

तीन सेक्शन में पेपर आएगा- रीडिंग, राइटिंग और लिटरेचरः रीडिंग सेक्शन में पैसेज आते हैं. कई बार छात्र कन्फ्यूज हो जाते हैं. इसका तरीका है कि आप पैसेज को दो बार ध्यान से पढ़े, लाइन को अंडरलाइन कर लें. उसके बाद जवाब लिखे, जल्दबाजी के चक्कर में कई बार छात्र गलत जवाब लिख देते हैं. इस सेक्शन का मतलब ही यही है कि आप अंग्रेजी कितना समझ लेते हैं. राइटिंग और लिटरेचर में प्रयास करिए कि कुछ भी न छूटे, सभी क्वेश्चन का जवाब लिखिए. टेंशन न लें. अच्छे से पेपर हो जाएगा.

ये भी पढे़ंः Delhi Mayor Election: तस्वीरों में देखिए मेयर और MCD के स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के रंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.