नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में खराब क्वालिटी की दवा मिलने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. अब मामले की जांच सीबीआई करेगी. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना की सिफारिश पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुहर लगा दी है. गौरतलब है कि, बीते दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय ने दावा किया था कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में खराब गुणवत्ता की दवाएं मिली हैं. उनके अनुसार अस्पताल में जांचे गए 10% नमूने फेल साबित हुए थे. इसके बाद एलजी ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी थी.
दरसल, दिल्ली सरकार के विजिलेंस विभाग ने दिल्ली के अस्पतालों में मिलने वाली दवाइयों को जांच के लिए सरकारी प्रयोगशाला में भेजा था. जांच में दवाइयों के 10 प्रतिशत नमूने विफल रहे. इसके बाद विभाग ने सैंपलिंग का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया था. यह दवाएं सरकार की केंद्रीय खरीद एजेंसी द्वारा खरीदी गई और फिर सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक को भेजी गई थी. विजिलेंस विभाग की रिपोर्ट के बाद उपराज्यपाल ने CBI जांच की सिफारिश की है.
यह भी पढ़ें- मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट के मामले में LG ने दिए CBI जांच के आदेश
वहीं गुरुवार को दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों में हुए कथित घोटालो को लेकर AAP पर बीजेपी ने निशाना साधा है. दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने मोहल्ला क्लीनिक में टेस्टिंग में हो रही घोटाले के आरोप पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस्तीफे की मांग की है. बीजेपी का कहना है कि पहले दवाई घोटाला किया गया और अब टेस्ट घोटाला सामने आया है. अरविंद केजरीवाल सरकार में घोटाले ही घोटाले हैं.