ETV Bharat / state

श्रद्धा हत्याकांड: सीबीआई की सीएफएसएल टीम ने आफताब का लिया वॉयस सैंपल

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 10:57 AM IST

Updated : Dec 26, 2022, 5:59 PM IST

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का सोमवार को दिल्ली पुलिस वॉयस सैंपल लिया गया. सीबीआई मुख्यालय में आफताब की आवाज का नमूना रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले 23 दिसंबर को साकेत कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने आवाज का नमूना लेने की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था.

delhi news
श्रद्धा हत्याकांड

नई दिल्ली: पॉलीग्राफ टेस्ट और नारको टेस्ट संपन्न होने के बाद दिल्ली पुलिस श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha murder case) के मुख्य आरोपी आफताब के आवाज के नमूने (Aftab's voice sample) एकत्र कर रही है. दिल्ली पुलिस ने आफताब के व्हाट्सएप मैसेजेस और वॉइस रिकॉर्डिंग प्राप्त कर ली है, जिसके बाद अब सीएफएसएल लैब में उसके आवाज के नमूने के साथ उन्हें मैच कराया जाएगा. पुलिस को उम्मीद है कि वॉयस सैंपल से मिली रिकॉर्डिंग्स की मैचिंग के बाद उन्हें श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े कई घटनाक्रम पता लग सकते हैं.

इससे पहले श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला को वॉयस सैंपलिंग टेस्ट के लिए सीबीआई मुख्यालय लाया गया था. जहां उसका वॉयस सैंपल टेस्ट लिया गया. बता दें कि वॉयस सैंपल टेस्ट के बाद इसे उसकी पुराने ऑडियो क्लिप से मैच किया जाएगा. इससे पहले 23 दिसंबर को साकेत कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने आवाज का नमूना लेने की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. कोर्ट ने इसके साथ ही आफताब की न्यायिक हिरासत 6 जनवरी तक बढ़ा दी थी. अब आफताब 6 जनवरी तक पुलिस की ही हिरासत में रहेगा.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया गया था पेश

दिल्ली के साकेत कोर्ट में 23 दिसंबर को सुनवाई हुई थी. आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद अदालत ने तय किया कि आफताब की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया जाएगा. दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब का वॉट्सएप चैट और कॉल डिटेल निकाल चुकी है, जिसके बाद अब आज पुलिस वॉयस सैंपल को लेकर जांच करेगी.

गौरतलब है कि इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिला दिया है. यह मामला करीब 6 महीने पुराना है. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब 10 नवंबर को पुलिस ने मृतका के पिता विकास वॉकर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला को गिरफ्तार किया. आफताब और श्रद्धा की मुलाकात डेटिंग वेबसाइट पर हुई थी और उसके बाद दोनों दिल्ली के छतरपुर में किराए के फ्लैट में रहने लगे थे.

आतंकियों के कई मामले में वायस सैंपल ने निभाई अहम भूमिका

गौरतलब है कि इंदौर में 2021 में हुए सांप्रदायिक दंगों के आरोपियों को पुलिस ने पाकिस्तानी कनेक्शन होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पाकिस्तानी संगठनों से उनके संबंध को स्थापित करने में वायस सैंपल ने अहम भूमिका निभाई थी. इस मामले में आरोपी इरफान अल्तमश के मोबाइल में पाकिस्तानी नंबरों से बातचीत की गई थी, जिसकी वॉइस रिकॉर्डिंग पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में सैंपल के जरिए आरोपी का पाकिस्तानी कनेक्शन होने की जानकारी पुख्ता की थी.

कई महीनों पहले कर दी थी हत्या
बताया जा रहा है कि लिव-इन पार्टनर आफताब ने श्रद्धा की हत्या तो 18 मई को ही कर दी थी. उसके बाद उसने मृतका के शरीर के टुकड़े किए और फ्रीज में रख दिए. वह धीरे-धीरे अलग-अलग जगहों पर जाकर इन टुकड़ों को ठिकाने लगाने लगा.

ये भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ाई गई

नई दिल्ली: पॉलीग्राफ टेस्ट और नारको टेस्ट संपन्न होने के बाद दिल्ली पुलिस श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha murder case) के मुख्य आरोपी आफताब के आवाज के नमूने (Aftab's voice sample) एकत्र कर रही है. दिल्ली पुलिस ने आफताब के व्हाट्सएप मैसेजेस और वॉइस रिकॉर्डिंग प्राप्त कर ली है, जिसके बाद अब सीएफएसएल लैब में उसके आवाज के नमूने के साथ उन्हें मैच कराया जाएगा. पुलिस को उम्मीद है कि वॉयस सैंपल से मिली रिकॉर्डिंग्स की मैचिंग के बाद उन्हें श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े कई घटनाक्रम पता लग सकते हैं.

इससे पहले श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला को वॉयस सैंपलिंग टेस्ट के लिए सीबीआई मुख्यालय लाया गया था. जहां उसका वॉयस सैंपल टेस्ट लिया गया. बता दें कि वॉयस सैंपल टेस्ट के बाद इसे उसकी पुराने ऑडियो क्लिप से मैच किया जाएगा. इससे पहले 23 दिसंबर को साकेत कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने आवाज का नमूना लेने की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. कोर्ट ने इसके साथ ही आफताब की न्यायिक हिरासत 6 जनवरी तक बढ़ा दी थी. अब आफताब 6 जनवरी तक पुलिस की ही हिरासत में रहेगा.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया गया था पेश

दिल्ली के साकेत कोर्ट में 23 दिसंबर को सुनवाई हुई थी. आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद अदालत ने तय किया कि आफताब की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया जाएगा. दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब का वॉट्सएप चैट और कॉल डिटेल निकाल चुकी है, जिसके बाद अब आज पुलिस वॉयस सैंपल को लेकर जांच करेगी.

गौरतलब है कि इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिला दिया है. यह मामला करीब 6 महीने पुराना है. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब 10 नवंबर को पुलिस ने मृतका के पिता विकास वॉकर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला को गिरफ्तार किया. आफताब और श्रद्धा की मुलाकात डेटिंग वेबसाइट पर हुई थी और उसके बाद दोनों दिल्ली के छतरपुर में किराए के फ्लैट में रहने लगे थे.

आतंकियों के कई मामले में वायस सैंपल ने निभाई अहम भूमिका

गौरतलब है कि इंदौर में 2021 में हुए सांप्रदायिक दंगों के आरोपियों को पुलिस ने पाकिस्तानी कनेक्शन होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पाकिस्तानी संगठनों से उनके संबंध को स्थापित करने में वायस सैंपल ने अहम भूमिका निभाई थी. इस मामले में आरोपी इरफान अल्तमश के मोबाइल में पाकिस्तानी नंबरों से बातचीत की गई थी, जिसकी वॉइस रिकॉर्डिंग पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में सैंपल के जरिए आरोपी का पाकिस्तानी कनेक्शन होने की जानकारी पुख्ता की थी.

कई महीनों पहले कर दी थी हत्या
बताया जा रहा है कि लिव-इन पार्टनर आफताब ने श्रद्धा की हत्या तो 18 मई को ही कर दी थी. उसके बाद उसने मृतका के शरीर के टुकड़े किए और फ्रीज में रख दिए. वह धीरे-धीरे अलग-अलग जगहों पर जाकर इन टुकड़ों को ठिकाने लगाने लगा.

ये भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ाई गई

Last Updated : Dec 26, 2022, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.