ETV Bharat / state

दिल्ली में धनतेरस पर बम-बम हुआ बाजार, देश में 25 हजार करोड़ का व्यापार - कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स

करीब दो साल बाद धनतेरस का दिन बाजार में कारोबार के लिहाज से धनवर्षा का दिन साबित हुआ. शनिवार को राजधानी के सभी प्रमुख बाजारों में सुबह से ही अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. ज्वेलरी से लेकर कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर और ऑटोमोबाइल में बंपर कारोबार हुआ. इस अवसर पर देशभर में 25000 करोड़ का कारोबार हुआ है. dhanteras shopping in delhi

delhi news
धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 8:14 PM IST

नई दिल्ली : दिवाली पर इस बार बाजारों में ग्राहकों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस बार धनतेरस का त्योहार दो दिन तक मनाया गया. देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठनों में से एक कैट के अनुसार, धनतेरस (dhanteras shopping in delhi) पर देश भर में लगभग 45 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार हुआ है. जबकि ज्वेलरी व्यापार दो दिनों में लगभग 25 हजार करोड़ के आस पास हुआ है.

वहीं, अन्य चीजों का लगभग 20 हजार करोड़ का व्यापार हुआ है. जिसमें ऑटोमोबिल, कम्यूटर एवं कंप्यूटर से संबंधित सामान, फर्नीचर, घर एवं कार्यालयों की साज सज्जा के लिए जरूरी सामान, मिठाई एवं नमकीन, किचन का सामान, सभी प्रकार के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल वस्तुओं में हुआ है.

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि शनिवार और रविवार को देश भर के बाजारों में ग्राहकों की उमड़ी भीड़ और भारतीय सामान खरीदने की उत्सुकता का आंकलन इस बात की पुष्टि करता है कि दो वर्ष कोरोना के कारण बाजार से दूर रहने वाले ग्राहक अब फिर वापिस जोर-शोर से आ गए हैं.
धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़
कैट का अनुमान है कि इस वर्ष दिवाली त्योहार में बिक्री का आंकड़ा एक लाख 50 हजार करोड़ के पार होगा. देश भर के बाजारों में भारतीय सामान को ही खरीदने की प्रमुखता दी जा रही है. इसके कारण चीन को इस वर्ष दिवाली से संबंधित सामान की 75 हजार करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान होगा.कैट के अनुसार, कोरोना काल से उभरने के बाद वर्तमान में भारत के अंदर सोने की मांग अपने उच्चतम स्तर पर आ गई है. आर्थिक गतिविधियों में जोरदार उछाल और उपभोक्ता मांग में सुधार के बाद जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की सोने की मांग में सालाना आधार पर घरेलू बाजार में 80% तक की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें : धनतेरस पर इस साल रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, 40 हजार करोड़ के व्यापार होने का अनुमान

कैट के मुताबिक, एक अनुमान के अनुसार ज्वेलरी के अलावा शनिवार और रविवार दो दिनों में ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगभग छह हजार करोड़, फर्नीचर में लगभग 1500 करोड़, कंप्यूटर एवं कंप्यूटर से संबंधित सामान में लगभग 2500 करोड़, एफएमसीजी में लगभग 3 हजार करोड़, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान में लगभग 1 हजार करोड़, स्टेनलेस स्टील, एल्युमीनियम एवं पीतल के बर्तनों में लगभग 500 करोड़, किचन के उपकरण एवं किचन के अन्य सामन में लगभग 700 करोड़, टेक्सटाइल, रेडीमेड गारमेंट एवं फैशन के कपडे में लगभग 1500 करोड़ का व्यापार हुआ है. जबकि, दिवाली पूजा का सामान, घर एवं ऑफिस की साज सज्जा, बिजली एवं बिजली के उपकरण, स्टेशनरी, बिल्डर हार्डवेयर, लकड़ी एवं प्लाईवुड आदि में भी काफी बड़ा व्यापार हुआ है.

ये भी पढ़ें : धनतेरस पर महंगाई की मार, पहले के मुकाबले कम सोने चांदी की खरीदारी कर रहे लोग

24 अक्टूबर को देशभर में दिवाली (Diwali Festival In Delhi) का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. वहीं 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण होने के कारण 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव, 27 अक्टूबर को भैया दूज और उसके बाद छठ पूजा तथा 5 नवंबर को तुलसी विवाह के साथ दिवाली त्योहार का सीजन संपन्न होगा. व्यापारियों को बड़ी उम्मीद है कि अभी दिवाली त्योहार के बचे हुए दिनों में भी बिक्री में और वृद्धि होगी.

नई दिल्ली : दिवाली पर इस बार बाजारों में ग्राहकों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस बार धनतेरस का त्योहार दो दिन तक मनाया गया. देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठनों में से एक कैट के अनुसार, धनतेरस (dhanteras shopping in delhi) पर देश भर में लगभग 45 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार हुआ है. जबकि ज्वेलरी व्यापार दो दिनों में लगभग 25 हजार करोड़ के आस पास हुआ है.

वहीं, अन्य चीजों का लगभग 20 हजार करोड़ का व्यापार हुआ है. जिसमें ऑटोमोबिल, कम्यूटर एवं कंप्यूटर से संबंधित सामान, फर्नीचर, घर एवं कार्यालयों की साज सज्जा के लिए जरूरी सामान, मिठाई एवं नमकीन, किचन का सामान, सभी प्रकार के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल वस्तुओं में हुआ है.

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि शनिवार और रविवार को देश भर के बाजारों में ग्राहकों की उमड़ी भीड़ और भारतीय सामान खरीदने की उत्सुकता का आंकलन इस बात की पुष्टि करता है कि दो वर्ष कोरोना के कारण बाजार से दूर रहने वाले ग्राहक अब फिर वापिस जोर-शोर से आ गए हैं.
धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़
कैट का अनुमान है कि इस वर्ष दिवाली त्योहार में बिक्री का आंकड़ा एक लाख 50 हजार करोड़ के पार होगा. देश भर के बाजारों में भारतीय सामान को ही खरीदने की प्रमुखता दी जा रही है. इसके कारण चीन को इस वर्ष दिवाली से संबंधित सामान की 75 हजार करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान होगा.कैट के अनुसार, कोरोना काल से उभरने के बाद वर्तमान में भारत के अंदर सोने की मांग अपने उच्चतम स्तर पर आ गई है. आर्थिक गतिविधियों में जोरदार उछाल और उपभोक्ता मांग में सुधार के बाद जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की सोने की मांग में सालाना आधार पर घरेलू बाजार में 80% तक की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें : धनतेरस पर इस साल रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, 40 हजार करोड़ के व्यापार होने का अनुमान

कैट के मुताबिक, एक अनुमान के अनुसार ज्वेलरी के अलावा शनिवार और रविवार दो दिनों में ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगभग छह हजार करोड़, फर्नीचर में लगभग 1500 करोड़, कंप्यूटर एवं कंप्यूटर से संबंधित सामान में लगभग 2500 करोड़, एफएमसीजी में लगभग 3 हजार करोड़, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान में लगभग 1 हजार करोड़, स्टेनलेस स्टील, एल्युमीनियम एवं पीतल के बर्तनों में लगभग 500 करोड़, किचन के उपकरण एवं किचन के अन्य सामन में लगभग 700 करोड़, टेक्सटाइल, रेडीमेड गारमेंट एवं फैशन के कपडे में लगभग 1500 करोड़ का व्यापार हुआ है. जबकि, दिवाली पूजा का सामान, घर एवं ऑफिस की साज सज्जा, बिजली एवं बिजली के उपकरण, स्टेशनरी, बिल्डर हार्डवेयर, लकड़ी एवं प्लाईवुड आदि में भी काफी बड़ा व्यापार हुआ है.

ये भी पढ़ें : धनतेरस पर महंगाई की मार, पहले के मुकाबले कम सोने चांदी की खरीदारी कर रहे लोग

24 अक्टूबर को देशभर में दिवाली (Diwali Festival In Delhi) का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. वहीं 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण होने के कारण 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव, 27 अक्टूबर को भैया दूज और उसके बाद छठ पूजा तथा 5 नवंबर को तुलसी विवाह के साथ दिवाली त्योहार का सीजन संपन्न होगा. व्यापारियों को बड़ी उम्मीद है कि अभी दिवाली त्योहार के बचे हुए दिनों में भी बिक्री में और वृद्धि होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.