नई दिल्ली: प्रगति मैदान की टनल में शनिवार दोपहर बदमाशों ने कारोबारी से गन प्वाइंट पर 2 लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी से इस्तीफे की मांग की है.
गुजरात के मेहसाणा के रहने वाले साजन कुमार का चांदनी चौक में सोने-चांदी के आभूषण का कारोबार है. वह शनिवार दोपहर गुरुग्राम स्थित एक फर्म को 2 लाख रुपये देने के लिए जा रहे थे. उनके साथ उनके साथी जितेंद्र पटेल भी थे. लाल किले से कैब बुक कर जब वे रिंग रोड से प्रगति मैदान टनल के अंदर पहुंचे, दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनकी कैब को रोक लिया. बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया. बदमाशों के फरार हो जाने के बाद पीड़ित ने पीसीआर को कॉल कर मामले की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: कारोबारी से 32 लाख की डकैती का खुलासा, शाहदरा पुलिस ने 5 डकैतों को किया गिरफ्तार
मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात शाम तीन से चार बजे की है. पीड़ित ने मामले की शिकायत शाम छह बजे की. फिलहाल टनल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मामले में यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या बदमाश लाल किले से पीछा करते हुए आ रहे थे. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. शक है कि लूट की इस वारदात के लिए किसी ने बदमाशों को इनपुट दिया था. इनकी रेकी कर वारदात को अंजाम दिया गया. लाल किला चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.
सीएम केजरीवाल ने एलजी से मांगा इस्तीफा
वहीं इस घटना को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी से इस्तीफा मांगा है. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती तो हमें सौंप दे. हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जा सकता है.
वहीं इस घटना का CCTV फुटेज भी वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है किस तरह से दो बाइक पर चार बदमाश आते हैं प्रगति मैदान के अंदर टनल में एक कार को रोकते हैं और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने कारोबारी से लूट के मामले में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, नकदी और हथियार बरामद