ETV Bharat / state

AAP पर टिकट बेचने का आरोप लगानेवाले गोपाल खारी BJP में शामिल - टिकट बेचने का आरोप लगानेवाले गोपाल खारी

आम आदमी पार्टी (AAP) पर टिकटों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने वाले व्यापारी गोपाल खारी बुधवार को BJP में शामिल (Businessman Gopal Khari joins BJP) हो गए. उन्होंने बताया कि आप नेताओं द्वारा केस वापस लेने को लेकर मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 9:23 PM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) पर टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर आरोप लगाने वाले व्यापारी गोपाल खारी बुधवार को BJP में शामिल (Businessman Gopal Khari joins BJP) हो गए. गोपाल खारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कई बड़े विधायक एमसीडी चुनाव में टिकट की खरीद-फरोख्त में शामिल हैं. इसमें डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान का भी नाम शामिल है. उन्होंने बताया कि आप नेता केस वापस लेने के लिए मुझ पर दबाव बना रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए. विजय गोयल ने कहा कि एमसीडी चुनावों को लेकर दिल्ली में जो माहौल बन रहा है, उसमें लोग यह कहने लगे हैं कि 600 रुपये की फ्री बिजली देकर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किया है. झुग्गी झोपड़ी वालों के बीच अरविंद केजरीवाल सरकार के घोटाले की चर्चा हो रही है.

व्यापारी गोपाल खारी BJP में शामिल

उन्होंने कहा कि आज जो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, वह कोई बहुत चर्चित नाम नहीं है. यह वो व्यक्ति है, जिसने सबसे पहले आप में टिकटों की खरीद-फरोख्त के मामले का खुलासा किया था. इसके बाद अब और मामले सामने आ रहे हैं. दूसरे राज्य में आम आदमी पार्टी इसलिए चुनाव लड़ रही है ताकि उन राज्य में टिकट बेचकर पैसों की उगाही कर सकें.

खारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार करने वाले बेईमान नेताओं से भरी पड़ी है. बड़े स्तर पर टिकटों की खरीद-फरोख्त एमसीडी चुनाव में पार्टी के अंदर हुई है. उन्होंने बकायदा नाम लेते हुए कहा कि डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान समेत दिल्ली सरकार के कई विधायक टिकटों की खरीद-फरोख्त के व्यापार में शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि सदर बाजार से कपिल छाबड़ी ने टिकट के लिए 30 लाख रुपए राखी बिड़लान को दिए थे. उसे टिकट नहीं मिला. मेरे द्वारा लगाए गए सभी आरोप सत्य हैं और मेरे पास उनके सबूत भी हैं. कॉल रिकॉर्डिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग दोनों सबूत मेरे पास हैं. ऐसे तीन चार और भी लोग मेरे संपर्क में हैं, जिनके पास टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर आप के खिलाफ सभी सबूत हैं. वे यह सबूत देने के लिए तैयार भी हैं लेकिन वह सामने आने से डर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बादाम नहीं मिलने से आसमान नहीं टूट पड़ेगा, 2 माह से जिंदा हैं जैन..., पढ़ें कोर्ट में तिहाड़ का पक्ष

गोपाल खारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं और विधायकों द्वारा मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है, ताकि मैं शिकायत वापस ले लूं. आप विधायक राजेश गुप्ता द्वारा मेरे घर पर अपने रिश्तेदारों को भेजा जा रहा है ताकि टिकट खरीद-फरोख्त के लिए मैंने जो शिकायत पुलिस में की है, उसे वापस ले लूं. मुझे बकायदा जान से मारने की धमकी भी आप नेताओं द्वारा दी जा रही है.

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) पर टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर आरोप लगाने वाले व्यापारी गोपाल खारी बुधवार को BJP में शामिल (Businessman Gopal Khari joins BJP) हो गए. गोपाल खारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कई बड़े विधायक एमसीडी चुनाव में टिकट की खरीद-फरोख्त में शामिल हैं. इसमें डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान का भी नाम शामिल है. उन्होंने बताया कि आप नेता केस वापस लेने के लिए मुझ पर दबाव बना रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए. विजय गोयल ने कहा कि एमसीडी चुनावों को लेकर दिल्ली में जो माहौल बन रहा है, उसमें लोग यह कहने लगे हैं कि 600 रुपये की फ्री बिजली देकर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किया है. झुग्गी झोपड़ी वालों के बीच अरविंद केजरीवाल सरकार के घोटाले की चर्चा हो रही है.

व्यापारी गोपाल खारी BJP में शामिल

उन्होंने कहा कि आज जो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, वह कोई बहुत चर्चित नाम नहीं है. यह वो व्यक्ति है, जिसने सबसे पहले आप में टिकटों की खरीद-फरोख्त के मामले का खुलासा किया था. इसके बाद अब और मामले सामने आ रहे हैं. दूसरे राज्य में आम आदमी पार्टी इसलिए चुनाव लड़ रही है ताकि उन राज्य में टिकट बेचकर पैसों की उगाही कर सकें.

खारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार करने वाले बेईमान नेताओं से भरी पड़ी है. बड़े स्तर पर टिकटों की खरीद-फरोख्त एमसीडी चुनाव में पार्टी के अंदर हुई है. उन्होंने बकायदा नाम लेते हुए कहा कि डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान समेत दिल्ली सरकार के कई विधायक टिकटों की खरीद-फरोख्त के व्यापार में शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि सदर बाजार से कपिल छाबड़ी ने टिकट के लिए 30 लाख रुपए राखी बिड़लान को दिए थे. उसे टिकट नहीं मिला. मेरे द्वारा लगाए गए सभी आरोप सत्य हैं और मेरे पास उनके सबूत भी हैं. कॉल रिकॉर्डिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग दोनों सबूत मेरे पास हैं. ऐसे तीन चार और भी लोग मेरे संपर्क में हैं, जिनके पास टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर आप के खिलाफ सभी सबूत हैं. वे यह सबूत देने के लिए तैयार भी हैं लेकिन वह सामने आने से डर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बादाम नहीं मिलने से आसमान नहीं टूट पड़ेगा, 2 माह से जिंदा हैं जैन..., पढ़ें कोर्ट में तिहाड़ का पक्ष

गोपाल खारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं और विधायकों द्वारा मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है, ताकि मैं शिकायत वापस ले लूं. आप विधायक राजेश गुप्ता द्वारा मेरे घर पर अपने रिश्तेदारों को भेजा जा रहा है ताकि टिकट खरीद-फरोख्त के लिए मैंने जो शिकायत पुलिस में की है, उसे वापस ले लूं. मुझे बकायदा जान से मारने की धमकी भी आप नेताओं द्वारा दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.