ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड की वजह से 40 फीसदी तक गिरा दिल्ली का व्यापार, लोहड़ी और मकर संक्रांति से व्यापारियों को उम्मीदें - Business loss of Rs 200 crore

दिल्ली के सबसे बड़े व्यापारिक संगठनों में से एक सीटीआई के द्वारा जारी की गई जानकारी में बताया गया कि पिछले 10 दिनों में दिल्ली के व्यापार में लगभग 40% की गिरावट देखी गई है, जिससे व्यापारी वर्ग को 200 करोड़ रुपए का व्यापार घाटा हुआ है. ठंड से हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में आने वाले होटल और रेस्टोरेंट्स का व्यापार पर भी प्रभावित हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 4:17 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते दिल्लीवासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के व्यापार पर भी ठंड का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हुआ दिख रहा है. बीते 10 दिनों में दिल्ली के बाजारों में ठंड के चलते व्यापार में जबरदस्त गिरावट देखी गई है, जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में व्यापारियों की अब आगामी लोहड़ी और मकर संक्रांति से काफी उम्मीदें हैं.


दिल्ली के सबसे बड़े व्यापारिक संगठनों में से एक सीटीआई के द्वारा जारी की गई जानकारी में बताया गया कि पिछले 10 दिनों में दिल्ली के व्यापार में लगभग 40% की गिरावट देखी गई है, जिससे व्यापारी वर्ग को 200 करोड़ रुपए का व्यापार घाटा हुआ है. ठंड से हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में आने वाले होटल और रेस्टोरेंट्स का व्यापार पर भी प्रभावित हुआ है. चैंबर्स ट्रेडर्स ऑफ इंडिया द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के दौर में दिल्ली के बाजार ठंडे हो गए हैं. सभी बाजारों, मॉल्स में ग्राहकों की संख्या घटी है. दुकानदार भी देरी से दुकान खोल रहे हैं और जल्दी बंद कर रहे हैं. ठंड और कोहरे के चलते ट्रांसपोर्ट क्षेत्र पर भी बुरा असर पड़ा है.

ट्रेन, फ्लाइट्स और बसों की रफ्तार धीमी होने से दिल्ली में आने वाले टूरिस्ट की संख्या भी पहले के सालों के मुकाबले कम हुई है. दिल्ली में बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स के न आने का भी व्यापार पर बुरा असर हुआ है. ठंड के चलते लोग घरों से खरीददारी करने भी बहुत कम संख्या में निकल रहे हैं. कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, सदर बाजार, नया बाजार, चावड़ी बाजार, कनॉट प्लेस, लक्ष्मी नगर, खान मार्केट, सरोजिनी नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, लाजपतनगर, कमला नगर, नेहरू प्लेस समेत सभी बाजारों में औसत से कम फुटफॉल रह गया है. दिल्ली में रोजाना 2 लाख लोग आसपास के राज्यों से खरीदारी को आते हैं लेकिन इस संख्या में लगभग 40 फीसदी की गिरावट देखी गई है. होलसेलर हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों से रोजाना खरीदारी के लिए ट्रेनों और बसों से आते हैं. कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट चल रही हैं. ऐसे में अधिकतर खरीदार मौसम ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, EWS श्रेणी के चयनित बच्चों को देना होगा एडमिशन

सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल(CTI Chairman Brijesh Goyal) ने बताया कि ठंड के चलते दिल्ली का टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर भी प्रभावित हुआ है. होटल, टूर-एंड ट्रेवल की टैक्सी बुकिंग कैंसल हो रही है. लोग प्रोग्राम पोस्टपोन कर रहे हैं. ठंड की वजह से सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द हो रहे हैं.

ठंड के चलते दिल्ली में ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम की रफ्तार बहुत धीमी हो गई है. दूसरे राज्यों से दिल्ली में जो माल ट्रकों और अन्य माध्यमों से आ रहा है, वह देरी के साथ आ रहे हैं क्योंकि कोहरे और धुंध की वजह से ट्रेन और ट्रकों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है.

दिल्ली के व्यापारियों की मानें तो 13 जनवरी के दिन लोहड़ी और उसके बाद मकर संक्रांति के त्योहार से दिल्ली के व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं. उनका मानना है कि लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से खरीददारी के लिए निकलेंगे जिससे बाजार के व्यापार में थोड़ी तेजी आएगी.

सीटीआई व्यापारी संगठन के सदस्य और व्यापारी विष्णु भार्गव की माने तो हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन सूर्य देव उत्तर दिशा की ओर गमन करते हैं जिसे उत्तरायण कहा जाता है. इसके बाद दिन में गर्मी बढ़ने लगती है. मौसम गर्म होने से ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है. धूप निकलेगी, तो व्यापार जो पकड़ेगा. गुरुवार से 19 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो शुरू हो गया है, वहीं प्रगति मैदान में 12 से 15 जनवरी तक ऑटो पार्ट्स का एक्सपो लगेगा इससे भी बाजारों को कुछ उम्मीद जगी है.

यह भी पढ़ें-Bhupesh Cabinet Meeting पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मास्टर स्ट्रोक

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते दिल्लीवासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के व्यापार पर भी ठंड का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हुआ दिख रहा है. बीते 10 दिनों में दिल्ली के बाजारों में ठंड के चलते व्यापार में जबरदस्त गिरावट देखी गई है, जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में व्यापारियों की अब आगामी लोहड़ी और मकर संक्रांति से काफी उम्मीदें हैं.


दिल्ली के सबसे बड़े व्यापारिक संगठनों में से एक सीटीआई के द्वारा जारी की गई जानकारी में बताया गया कि पिछले 10 दिनों में दिल्ली के व्यापार में लगभग 40% की गिरावट देखी गई है, जिससे व्यापारी वर्ग को 200 करोड़ रुपए का व्यापार घाटा हुआ है. ठंड से हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में आने वाले होटल और रेस्टोरेंट्स का व्यापार पर भी प्रभावित हुआ है. चैंबर्स ट्रेडर्स ऑफ इंडिया द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के दौर में दिल्ली के बाजार ठंडे हो गए हैं. सभी बाजारों, मॉल्स में ग्राहकों की संख्या घटी है. दुकानदार भी देरी से दुकान खोल रहे हैं और जल्दी बंद कर रहे हैं. ठंड और कोहरे के चलते ट्रांसपोर्ट क्षेत्र पर भी बुरा असर पड़ा है.

ट्रेन, फ्लाइट्स और बसों की रफ्तार धीमी होने से दिल्ली में आने वाले टूरिस्ट की संख्या भी पहले के सालों के मुकाबले कम हुई है. दिल्ली में बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स के न आने का भी व्यापार पर बुरा असर हुआ है. ठंड के चलते लोग घरों से खरीददारी करने भी बहुत कम संख्या में निकल रहे हैं. कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, सदर बाजार, नया बाजार, चावड़ी बाजार, कनॉट प्लेस, लक्ष्मी नगर, खान मार्केट, सरोजिनी नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, लाजपतनगर, कमला नगर, नेहरू प्लेस समेत सभी बाजारों में औसत से कम फुटफॉल रह गया है. दिल्ली में रोजाना 2 लाख लोग आसपास के राज्यों से खरीदारी को आते हैं लेकिन इस संख्या में लगभग 40 फीसदी की गिरावट देखी गई है. होलसेलर हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों से रोजाना खरीदारी के लिए ट्रेनों और बसों से आते हैं. कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट चल रही हैं. ऐसे में अधिकतर खरीदार मौसम ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, EWS श्रेणी के चयनित बच्चों को देना होगा एडमिशन

सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल(CTI Chairman Brijesh Goyal) ने बताया कि ठंड के चलते दिल्ली का टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर भी प्रभावित हुआ है. होटल, टूर-एंड ट्रेवल की टैक्सी बुकिंग कैंसल हो रही है. लोग प्रोग्राम पोस्टपोन कर रहे हैं. ठंड की वजह से सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द हो रहे हैं.

ठंड के चलते दिल्ली में ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम की रफ्तार बहुत धीमी हो गई है. दूसरे राज्यों से दिल्ली में जो माल ट्रकों और अन्य माध्यमों से आ रहा है, वह देरी के साथ आ रहे हैं क्योंकि कोहरे और धुंध की वजह से ट्रेन और ट्रकों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है.

दिल्ली के व्यापारियों की मानें तो 13 जनवरी के दिन लोहड़ी और उसके बाद मकर संक्रांति के त्योहार से दिल्ली के व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं. उनका मानना है कि लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से खरीददारी के लिए निकलेंगे जिससे बाजार के व्यापार में थोड़ी तेजी आएगी.

सीटीआई व्यापारी संगठन के सदस्य और व्यापारी विष्णु भार्गव की माने तो हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन सूर्य देव उत्तर दिशा की ओर गमन करते हैं जिसे उत्तरायण कहा जाता है. इसके बाद दिन में गर्मी बढ़ने लगती है. मौसम गर्म होने से ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है. धूप निकलेगी, तो व्यापार जो पकड़ेगा. गुरुवार से 19 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो शुरू हो गया है, वहीं प्रगति मैदान में 12 से 15 जनवरी तक ऑटो पार्ट्स का एक्सपो लगेगा इससे भी बाजारों को कुछ उम्मीद जगी है.

यह भी पढ़ें-Bhupesh Cabinet Meeting पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मास्टर स्ट्रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.