नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. 2 दिन पहले जिस डीटीसी बस में एक कोरोना संदिग्ध ने सफर किया था उस बस की सर्विस को बंद कर दिया गया है. यहां तक कि बस में कर्मचारियों के लिए भी 'नो-एंट्री' का नोटिस लगा दिया गया है.
दरअसल, ये बस पीरागढ़ी की है और 708 रुट पर चल रही थी. जानकारी के मुताबिक, 24 मार्च को एक व्यक्ति चलती बस में बेहोश हो गया था. बस ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल की मदद से एम्बुलेंस और पुलिस को कॉल किया गया तो पता चला कि उसमें कोरोना के लक्षण हैं. उस समय बस में सफर कर रहे लोगों ने बस खाली कर दी थी लेकिन अब बस को डिपो में सील कर दिया गया है.
डीटीसी कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर नहीं दिए
उधर डीटीसी कर्मचारियों ने अपनी सुरक्षा का सवाल उठाया है. दिल्ली परिवहन मजदूर संघ के कैलाश चंद्र कहते हैं कि दिल्ली सरकार ने डीटीसी कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर नहीं दिए हैं. पूरे देश में जब बस सेवा बंद है तब डीटीसी कर्मचारी काम कर रहे हैं लेकिन इनकी सुरक्षा की चिंता नहीं करना एक खिलवाड़ है. मांग की गई है कि कर्मचारियों को किट मुहैया कराई जानी चाहिए.