नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के उस आरोपों का खंडन किया है, जिसमें पार्टी का कहना है कि राजनिवास के रिनोवेशन पर 15 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. LG शुक्रवार को यमुना नदी को स्वच्छ करने की दिशा में सरकार की चल रही योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए साफ कहा कि AAP के आरोप बेबुनियाद हैं. राजनिवास हमेशा खुला हुआ है. जब भी कोई आम आदमी देखना चाहे तो आ सकता है. उसकी फोटो ले सकता है. वीडियो बना सकता है. AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि उपराज्यपाल के सरकारी निवास का 15 करोड़ से रिनोवेशन हुआ और पीएम हाउस में सैकड़ों करोड़ खर्च हुए. इसका कोई हिसाब क्यों नहीं मांगता?
LG ने मांगी है रिपोर्टः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी निवास के 45 करोड़ रुपए में हुए रिनोवेशन पर विपक्ष आक्रामक है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट का हवाला देकर 27 अप्रैल को उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से सीएम के सरकारी बंगले में हुए रिनोवेशन से संबंधित सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने और 15 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे.
-
#WATCH | Delhi: Raj Niwas is open for all, anyone can come and see it anytime: Delhi L-G Vinai Kumar Saxena on being asked about allegations on the expenditure for the renovation of Raj Niwas pic.twitter.com/0AKfFpsXB5
— ANI (@ANI) April 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi: Raj Niwas is open for all, anyone can come and see it anytime: Delhi L-G Vinai Kumar Saxena on being asked about allegations on the expenditure for the renovation of Raj Niwas pic.twitter.com/0AKfFpsXB5
— ANI (@ANI) April 30, 2023#WATCH | Delhi: Raj Niwas is open for all, anyone can come and see it anytime: Delhi L-G Vinai Kumar Saxena on being asked about allegations on the expenditure for the renovation of Raj Niwas pic.twitter.com/0AKfFpsXB5
— ANI (@ANI) April 30, 2023
यह भी पढ़ेंः क्या पुलिस मुजरिम को दारू पीने की देती है छूट!, ये वायरल फोटो कह रही सब कुछ
हालांकि, रविवार को दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी ने इस पर एतराज जताया और उपराज्यपाल को पत्र लिखते हुए सूचित किया कि इस तरह मुख्य सचिव को आदेश देना उनके अधिकार क्षेत्र में ही नहीं आता है. आतिशी ने कहा कि उपराज्यपाल का सीएम निवास में हुए कामकाज को लेकर कोई भी रिपोर्ट देखना अधिकार क्षेत्र में नहीं है. वहीं, रविवार को ही उपराज्यपाल ने कहा कि कुछ जानकारी मिली है. इसके लिए मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी गई है.
नया घर बनाया गयाः लोक निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह सौंदर्यीकरण नहीं था. पुराने ढांचे के स्थान पर एक नया घर बनाया गया और वहां उनका कैंप ऑफिस भी है. खर्च लगभग 45 करोड़ रुपये हुए हैं. सूत्रों द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज के अनुसार, निर्माण पर 43.70 करोड़ की स्वीकृति राशि के मुकाबले कुल 44.78 करोड़ रुपये सिविल लाइंस में के 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर केजरीवाल के सरकारी आवास पर खर्च हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः 'क्या स्टालिन के करीबी पर की गई छापेमारी', क्यों चुप है इनकम टैक्स विभाग ?