ETV Bharat / state

बिना टोल दिए कमर्शियल गाड़ियां जबरन निकालने के लिए मैनेजर के साथ मारपीट, मामला दर्ज - etv bharat delhi

लुहारली टोल प्लाजा पर ऑफिस में बैठे टोल मैनेजर के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है. मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:43 AM IST

नई दिल्ली: NH 91 पर दादरी थाना के लुहारली टोल प्लाजा पर एक बार फिर मारपीट की घटना हुई है. दरअसल ऑफिस में बैठे टोल मैनेजर के साथ कुछ दबंगों ने गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी. कुछ अन्य लोगों ने आकर बीच-बचाव कराया. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है.

नेशनल हाईवे 91 के दादरी थाना क्षेत्र में लुहारली टोल प्लाजा है. इस प्लाजा की परिधि में आने वाले 42 गांवों के लोग अपनी आईडी के आधार पर बिना शुल्क दिए निकाल जाते हैं, लेकिन यह सुविधा केवल प्राइवेट गाड़ियों के लिए है, जबकि कुछ ट्रांसपोर्टर अपनी कमर्शियल गाड़ियों को भी आईडी के आधार पर निशुल्क निकालने का दबाव बना रहे हैं. टोल प्रबंधन द्वारा कमर्शियल गाड़ियों को निकालने की एवज में टोल मांगा जाता है. जिसको लेकर यहां पर कई बार विवाद हो चुका है और मारपीट के मामले भी सामने आए हैं.

टोल मैनेजर रजनीकांत द्विवेदी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 अप्रैल को शाम 5 बजे वह अपने ऑफिस में बैठे हुए थे, तभी जोखाबाद निवासी धीरेंद्र अपने साथियों के साथ ऑफिस में पहुंचा और मैनेजर को गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि ऑफिस में बैठे मैनेजर के साथ मारपीट हो रही है.

पीड़ित ने बताया कि धीरेंद्र द्वारा कमर्शियल गाड़ियों को निकालने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. जिसके लिए उन्होंने पहले फोन पर जान से मारने की धमकी दी और उसके बाद ऑफिस में आकर गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी. इससे पहले भी कई बार कमर्शियल गाड़ियों को निकालने के लिए लोगोंद्वारा दबाव बनाया जाता रहा है. जिसकी शिकायत पुलिस से की गई . वहीं पुलिस का कहना है कि टोल प्लाजा पर मारपीट की शिकायत मैनेजर द्वारा दी गई है और एक सीसीटीवी फुटेज भी दिया गया है. शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: रामलीला मैदान में किसान मजदूर संघर्ष रैली आज, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली: NH 91 पर दादरी थाना के लुहारली टोल प्लाजा पर एक बार फिर मारपीट की घटना हुई है. दरअसल ऑफिस में बैठे टोल मैनेजर के साथ कुछ दबंगों ने गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी. कुछ अन्य लोगों ने आकर बीच-बचाव कराया. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है.

नेशनल हाईवे 91 के दादरी थाना क्षेत्र में लुहारली टोल प्लाजा है. इस प्लाजा की परिधि में आने वाले 42 गांवों के लोग अपनी आईडी के आधार पर बिना शुल्क दिए निकाल जाते हैं, लेकिन यह सुविधा केवल प्राइवेट गाड़ियों के लिए है, जबकि कुछ ट्रांसपोर्टर अपनी कमर्शियल गाड़ियों को भी आईडी के आधार पर निशुल्क निकालने का दबाव बना रहे हैं. टोल प्रबंधन द्वारा कमर्शियल गाड़ियों को निकालने की एवज में टोल मांगा जाता है. जिसको लेकर यहां पर कई बार विवाद हो चुका है और मारपीट के मामले भी सामने आए हैं.

टोल मैनेजर रजनीकांत द्विवेदी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 अप्रैल को शाम 5 बजे वह अपने ऑफिस में बैठे हुए थे, तभी जोखाबाद निवासी धीरेंद्र अपने साथियों के साथ ऑफिस में पहुंचा और मैनेजर को गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि ऑफिस में बैठे मैनेजर के साथ मारपीट हो रही है.

पीड़ित ने बताया कि धीरेंद्र द्वारा कमर्शियल गाड़ियों को निकालने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. जिसके लिए उन्होंने पहले फोन पर जान से मारने की धमकी दी और उसके बाद ऑफिस में आकर गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी. इससे पहले भी कई बार कमर्शियल गाड़ियों को निकालने के लिए लोगोंद्वारा दबाव बनाया जाता रहा है. जिसकी शिकायत पुलिस से की गई . वहीं पुलिस का कहना है कि टोल प्लाजा पर मारपीट की शिकायत मैनेजर द्वारा दी गई है और एक सीसीटीवी फुटेज भी दिया गया है. शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: रामलीला मैदान में किसान मजदूर संघर्ष रैली आज, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.