ETV Bharat / state

Budget Session of Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से, हंगामेदार रहने की आशंका

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू होगा. इसको वित्त मंत्री कैलाश गहलोत पेश करेंगे. केजरीवाल सरकार में यह पहली बार होगा, जब मनीष सिसोदिया बजट को पेश नहीं करेंगे. उनकी गिरफ्तारी की वजह से बजट के हंगामेदार रहने की आशंका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 3:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू होगा. सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल के अभिभाषण से होगी. उसके बाद सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश होगा. आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में यह पहला वर्ष होगा, जब मनीष सिसोदिया की जगह वित्त मंत्री कैलाश गहलोत नए वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगे.

गत वर्षों के दौरान दिल्ली सरकार अलग-अलग थीम पर बजट पेश करती आ रही है. पिछले साल के बजट को देशभक्ति बजट नाम दिया गया था. इसमें आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर दिल्ली में जगह-जगह देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम के आयोजन तथा झंडे लगाने को लेकर बजट में फंड आवंटित किया गया था. इससे पहले रोजगार बजट सरकार पेश कर चुकी है, जिसमें दिल्ली के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर देने की योजनाओं का जिक्र था.

विधानसभा का सत्र हंगामेदार रहने की आशंका.
विधानसभा का सत्र हंगामेदार रहने की आशंका.

बजट सत्र के हंगामेदार रहने की भी आशंका है, क्योंकि विपक्षी दल बीजेपी विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. हाल ही में आबकारी घोटाले में फंसे मनीष सिसोदिया के मामले पर भी सदन में हंगामे होने की पूरे संभावना है. दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने वित्त मंत्रालय संभालने के बाद दो मार्च को विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर बजट पर चर्चा की थी. उन्होंने सिटिजन सेंट्रिक और प्रगतिशील बजट पेश करने को लेकर संकेत दिए थे.

ये भी पढ़ेंः Manish Sisodia Issue: सिसोदिया की गिरफ्तारी मामले में केजरीवाल को मिला विपक्ष का साथ, पीएम को लिखा पत्र

कैलाश गहलोत ने आश्वस्त किया था कि आगामी बजट दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा. पिछले 8 वर्षों में दिल्ली सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाने का काम इस बार भी दिल्ली सरकार के बजट में जारी रहेगा. कैलाश गहलोत ने हाल ही में मनीष सिसोदिया द्वारा वाले विभाग वित्त विभाग, योजना, लोक निर्माण विभाग, बिजली, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण और अन्य सभी विभाग का प्रभार संभाला है जो विशेष रूप से किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः Teacher Training in Finland: ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जा सकेंगे दिल्ली के शिक्षक, एलजी ने दी मंजूरी

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू होगा. सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल के अभिभाषण से होगी. उसके बाद सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश होगा. आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में यह पहला वर्ष होगा, जब मनीष सिसोदिया की जगह वित्त मंत्री कैलाश गहलोत नए वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगे.

गत वर्षों के दौरान दिल्ली सरकार अलग-अलग थीम पर बजट पेश करती आ रही है. पिछले साल के बजट को देशभक्ति बजट नाम दिया गया था. इसमें आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर दिल्ली में जगह-जगह देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम के आयोजन तथा झंडे लगाने को लेकर बजट में फंड आवंटित किया गया था. इससे पहले रोजगार बजट सरकार पेश कर चुकी है, जिसमें दिल्ली के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर देने की योजनाओं का जिक्र था.

विधानसभा का सत्र हंगामेदार रहने की आशंका.
विधानसभा का सत्र हंगामेदार रहने की आशंका.

बजट सत्र के हंगामेदार रहने की भी आशंका है, क्योंकि विपक्षी दल बीजेपी विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. हाल ही में आबकारी घोटाले में फंसे मनीष सिसोदिया के मामले पर भी सदन में हंगामे होने की पूरे संभावना है. दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने वित्त मंत्रालय संभालने के बाद दो मार्च को विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर बजट पर चर्चा की थी. उन्होंने सिटिजन सेंट्रिक और प्रगतिशील बजट पेश करने को लेकर संकेत दिए थे.

ये भी पढ़ेंः Manish Sisodia Issue: सिसोदिया की गिरफ्तारी मामले में केजरीवाल को मिला विपक्ष का साथ, पीएम को लिखा पत्र

कैलाश गहलोत ने आश्वस्त किया था कि आगामी बजट दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा. पिछले 8 वर्षों में दिल्ली सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाने का काम इस बार भी दिल्ली सरकार के बजट में जारी रहेगा. कैलाश गहलोत ने हाल ही में मनीष सिसोदिया द्वारा वाले विभाग वित्त विभाग, योजना, लोक निर्माण विभाग, बिजली, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण और अन्य सभी विभाग का प्रभार संभाला है जो विशेष रूप से किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः Teacher Training in Finland: ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जा सकेंगे दिल्ली के शिक्षक, एलजी ने दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.