नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के रघुबरपुरा वार्ड अंतर्गत अजीत नगर में स्थानीय निगम पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि अजीत नगर में नाले को कवर कर सड़क बनाई गई है. इस इलाके के लिए यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है. लेकिन कई महीने से यह सड़क जगह जगह टूटी है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बात की जानकारी जब उन्हें हुई तो उन्होंने निगम की खराब आर्थिक हालत के बावजूद इस सड़क को बनाने का प्रयास शुरू किया.
सड़क के निर्माण के लिए 10 लाख जारी
निगम की तरफ से इस सड़क के निर्माण के लिए 10 लाख जारी किया गया है. टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है. 15 से 20 दिन में सड़क के टूटे हिस्से का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-जान जोखिम में डालकर टूटे रास्ते से गुजरने को मजबूर लोग, देखें ये रिपोर्ट...
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के टूटे होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है. रोजाना हादसे होते हैं. नाले का कवर टूटने की वजह से कई बच्चे इसमें गिर चुके हैं.