नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दिल्ली विश्वविद्यालय समेत तमाम संस्थानों में स्कूल से निकल कर आए छात्र दाखिले के लिए पहुंच रहे हैं.
इसी बीच दिल्ली पुलिस भी छात्राओं के बीच जाकर उनकी सिक्योरिटी से जुड़े पहलुओं के बारे में उन्हें अवगत करा रही है. दरअसल महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से फरवरी में हिम्मत प्लस एप रीलॉन्च किया गया था, जिसके बारे में दिल्ली पुलिस दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में छात्राओं को जानकारी देते हुए नजर आए.
पुलिस ने दी छात्राओं को जानकारी
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में भारी तादाद में छात्राएं दाखिला लेते हैं. जब स्कूल से निकलकर छात्राएं सीधे तौर पर कॉलेज की जिंदगी में कदम रखते हैं तो सबसे पहले उनके मन में जो सवाल आता है वो है सुरक्षा. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस की टीम दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्राओं को उनकी सुरक्षा से जुड़े पहलुओं के बारे में ब्रीफिंग देते हुए नजर आए.
री-लॉन्च हुआ था हिम्मत प्लस एप
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस की ओर से हिम्मत प्लस ऐप री-लॉन्च किया गया था. जिसके जरिए महिलाएं कभी भी किसी भी जरूरत पड़ने पर पुलिस को संपर्क करेंगे और पुलिस उनकी मदद के लिए तत्काल प्रभाव से उपस्थित होगी.
अभिभावकों ने बताई अच्छी पहल
दिल्ली पुलिस की इस पहल को लेकर ईटीवी भारत ने जब छात्राओं और उनके अभिभावकों से बात की तो उनका कहना था कि दिल्ली पुलिस की ओर से यह एक अच्छी पहल है. क्योंकि मां-बाप को हमेशा अपनी बच्चियों की सुरक्षा की चिंता रहती है.
सुरक्षा छात्राओं के लिए अहम मुद्दा
वहीं छात्राओं का कहना था कि वह स्कूल से निकलकर कॉलेज में आते हैं तो उनके मन में भी सुरक्षा को लेकर कई सवाल होते हैं. छात्राओं का कहना है कि स्कूल की लाइफ और कॉलेज की लाइफ में बहुत अंतर होता है. स्कूल की लाइफ में आप आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हैं. साथ ही साथ हर जगह आपको अधिकतर टाइम अकेले ही जाना होता है. ऐसे में आपकी सुरक्षा का मुद्दा अहम होता है और यदि ऐसे में पुलिस उनके साथ होगी और उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगी तो वह बिना किसी डर के कहीं भी आ जा सकेंगी.