नई दिल्ली/हिंगोली : महाराष्ट्र के हिंगोली जिले से पुलिस ने एक सोनू नामक 21 वर्षीय लड़की को गिरफ्तार किया है. लड़की पर 13 नौजवानों से शादी (13 time Marriage) करने के बाद उनकी कीमती ज्वैलरी और नकदी लूटकर फरार होने का आरोप है. पूलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी लड़की अब तक 13 युवकों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे चुकी है. दरअसल, इस गिरोह का पर्दाफाश तब हुआ जब नंदूरबर के भूषण सैदाने ने पुलिस में इसकी शिकायत की.
बता दें कि आरोपी सोनू ने नंदूरबर के भूषण सैदाने से बीती 6 मई को शादी की और 16 मई को फरार हो गई. घरवालों के खूब तलाशने पर, जब वह नहीं मिली, तो पीड़ित पति ने सोनू के भाई को बुलाया, लेकिन आरोपी लड़की के भाई ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वह उसके साथ नहीं है. इसके बाद लड़के पक्ष ने लड़की और उसके मां-बाप के खिलाफ शाहदा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.
वहीं, आरोपी सोनू मरवाड़ गांव के कपलेश्वर मंदिर में एक और नौजवान को अपना शिकार बनाने वाली थी, लेकिन जैसे ही उन्हें पुलिस के तहकीकात की भनक लगी, तो वह अपने अंकल-आंटी के साथ वहां से धुले जिले के सिंदखेड़ तहसील के मौदाबाद गांव फरार हो गई.
इधर, मारवाड़ पुलिस ने नरदना पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही नरदाना पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों को अपने शिकंजे में लिया. पुलिस पूछताछ में इन तीनों आरोपियों ने गिरोह के सारे काले कारनामों का चिट्ठा खोल दिया. वहीं, नरदाना पुलिस ने इस मामले को शहादा पुलिस स्टेशन ट्रांसफर कर दिया.
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मुख्य आरोपी सोनू समेत उसकी आंटी पूजा सावले, अंकल योगेश साथे और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस पूरे गिरोह में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले की तलाश में जुटी हुई है.