नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस-2 इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला सामने आया है. युवक ड्यूटी करने के लिए कल शाम गया था और आज सुबह वह मृत पाया गया. मृतक की पहचान 40 वर्षीय रामबचन के रूप में हुई है. जो मूल रूप से बिहार के रोहतास का रहने वाला है.
मृतक के जानने वालों ने बताया कि वह कल रात अपने काम पर ठीक-ठाक गया था. लेकिन आज सुबह हमें जानकारी मिली कि वह फैक्ट्री के बाहर पड़ा हुआ है. जब हमने मौके पर जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी. उसके चेहरे पर चोट के निशान है. ब्लीडिंग भी हुई है. DCP साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में सुबह 5:30 पर सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस तो एक व्यक्ति मरा हुआ पड़ा था. उसके मुंह से खून निकल रहा था. पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली पुलिस का गोदाम पर छापा, 30 लाख रुपये का नकली कीटनाशक बरामद
यह भी पढ़ें:- नोएडाः किराये पर वाहन लगाने के नाम पर ठगी, कंपनी की महिला एमडी गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई कर रही है. वह बिहार के रोहतास का रहने वाला था और कल ड्यूटी से बिलकुल ठीक-ठाक आया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं.