नई दिल्ली: नार्थ दिल्ली के तिमारपुर इलाके की पत्राचार बस्ती में ई रिक्शा की बैटरी चार्ज करते समय घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया है. जिससे घटना में दो लोग झुलस गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हादसे में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है.
घर के मालिक दयानंद ने दोपहर के समय अपने ई रिक्शा की बैटरी चार्ज होने के लिए लगाई थी. इसके कुछ ही देर बाद घर में रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिससे दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों की पहचान दयानंद उम्र (46) अभिषेक उम्र (20) के रूप में हुई है. उस समय घर में कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत हालात पर काबू पा लिया.
एम्बुलेंस से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल: घटना की सूचना दमकल और स्थानीय पुलिस को दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची. साथ ही एम्बुलेंस के जरिए दोनों घायलों को इलाज के लिए आईएसबीटी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां से दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया है और अभी दोनों का इलाज चल रहा है.
गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं. बीते कुछ दिनों पहले एक घर में आग लगने से मां-बेटा झुलस गए थे. जिसमें मां की मौत हो गई थी. साथ ही चलती गाड़ी में भी आग लगने की जानकारी मिली थी.
ये भी पढ़ें: Cyber Fraud: साइबर अपराध के मामलों में सबूत न मिलना आरोपियों के जमानत की बड़ी वजह, जानें अन्य कारण