नई दिल्ली: कोरोना और उसके बाद लॉकडाउन की मार इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी पड़ी है. गली-मोहल्लों मे घूमने वाले कुत्ते और गायों के सामने भी अब खाने-पीने की समस्या आ रही है. जिसे देखते हुए महरौली से बीजेपी कार्यकर्त्ता अर्जुन गंडास की टीम इन बेजुबान जानवरों को भोजन उपलब्ध करा रही है.
इंसान के साथ जानवरों की मदद में भी जुटी अर्जुन गंडास की टीम
कोरोना काल में अर्जुन गंडास की टीम लगातार महरौली इलाके के विभिन्न हिस्सों मे खाना से लेकर दवाई, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन फल और मास्क इत्यादि का वितरण लगातार करते आ रहे हैं. अब वही टीम बेज़ुबानो की सेवा मे भी जुट गयी है. टीम अर्जुन नें आज महरौली के विभिन्न हिस्सों मे सड़कों पर रहने वाले कुत्तों को दूध और पौष्टिक आहार खिलाया. साथ हीं सड़कों पर घूमने वाले गायों को भी खाना खिलाकर इंसानियत की मिशाल क़ायम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़िए- बीजेपी ने RML कोविड-सेंटर के बाहर मरीजों के परिजनों को बांटा खाना
लॉकडाउन के बाद भूखे भटक रहे हैं बेजुबान जानवर
पहले आम दिनों मे होटल या अपने घरों से लोग इन जानवरों को खाना दे दिया करते थे. जिससे इनका पेट भर जाता था. लेकिन लॉक डाउन के कारण सब बन्द है. जिससे बेजुबान जानवर सड़कों पर भूखे भटक रहे हैं. इक्का-दुक्का लोग हीं अपने घरों से बाहर निकलकर इन जानवरो को खाना दे देते हैं. जिसके कारण इनकी भूख नहीं मिट पाती है. इस संकट के दौर में अर्जुन गंडास की टीम इनका पेट भर रही है.