नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 7 सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं. जनता तक बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करने वाली केजरीवाल सरकार के शासन काल में दिल्ली की सड़कों का हाल बेहाल है. यही वजह है कि दिल्ली की सड़कों को लेकर एक बार फिर से विवाद ने जन्म ले लिया है.
दरअसल बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली की सड़कों को सुधारने के लिए नई योजना की शुरुआत की घोषणा की, जिसके तहत हर शनिवार दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा. इस योजना के तहत दिल्ली के सभी विधायक और पूर्व पार्षद यानी कि दिल्ली सरकार और नगर निगम मिलकर काम करेंगे. लेकिन इस घोषणा के बाद से दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घोरने की रणनीति पर काम शुरू कर दी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पहले ही केजरीवाल सरकार की इस नीति का ना सिर्फ खंडन किया जा चुका है बल्कि इस पूरी योजना को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाने जैसा बताया गया है.
वहीं बीजेपी सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में बीजेपी इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल सरकार को ना सिर्फ घेरेगी, बल्कि दिल्ली की सड़कों पर उतरकर विभिन्न जगहों पर विरोध-प्रदर्शन करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप