ETV Bharat / state

दिल्ली की बदहाल सड़कों का हाल बेहाल, केजरीवाल सरकार के खिलाफ BJP करेगी विरोध-प्रदर्शन - आप सरकार के खिलाफ बीजेपी करेगी प्रोटेस्ट

राजधानी दिल्ली में सड़कों की बदहाल हालत को लेकर एक बार फिर सियासी गलियारों में राजनीति शुरू हो गई है. बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा हर हफ्ते दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने की योजना की घोषणा किए जाने के बाद बीजेपी की प्रदेश इकाई ने दिल्ली में सड़कों की हालत को सियासी मुद्दे में तब्दील कर दिया है. पूरे मामले में बीजेपी की प्रदेश इकाई द्वारा सरकार को घेरने की तैयारी की जा रही है. साथ ही सड़कों की खराब हालत को लेकर आने वाले दिनों में केजरीवाल सरकार को घेरने के साथ विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रही है.

BJP attack on Delhi government
BJP attack on Delhi government
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 9:08 AM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 7 सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं. जनता तक बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करने वाली केजरीवाल सरकार के शासन काल में दिल्ली की सड़कों का हाल बेहाल है. यही वजह है कि दिल्ली की सड़कों को लेकर एक बार फिर से विवाद ने जन्म ले लिया है.

दरअसल बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली की सड़कों को सुधारने के लिए नई योजना की शुरुआत की घोषणा की, जिसके तहत हर शनिवार दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा. इस योजना के तहत दिल्ली के सभी विधायक और पूर्व पार्षद यानी कि दिल्ली सरकार और नगर निगम मिलकर काम करेंगे. लेकिन इस घोषणा के बाद से दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घोरने की रणनीति पर काम शुरू कर दी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पहले ही केजरीवाल सरकार की इस नीति का ना सिर्फ खंडन किया जा चुका है बल्कि इस पूरी योजना को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाने जैसा बताया गया है.

वहीं बीजेपी सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में बीजेपी इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल सरकार को ना सिर्फ घेरेगी, बल्कि दिल्ली की सड़कों पर उतरकर विभिन्न जगहों पर विरोध-प्रदर्शन करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 7 सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं. जनता तक बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करने वाली केजरीवाल सरकार के शासन काल में दिल्ली की सड़कों का हाल बेहाल है. यही वजह है कि दिल्ली की सड़कों को लेकर एक बार फिर से विवाद ने जन्म ले लिया है.

दरअसल बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली की सड़कों को सुधारने के लिए नई योजना की शुरुआत की घोषणा की, जिसके तहत हर शनिवार दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा. इस योजना के तहत दिल्ली के सभी विधायक और पूर्व पार्षद यानी कि दिल्ली सरकार और नगर निगम मिलकर काम करेंगे. लेकिन इस घोषणा के बाद से दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घोरने की रणनीति पर काम शुरू कर दी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पहले ही केजरीवाल सरकार की इस नीति का ना सिर्फ खंडन किया जा चुका है बल्कि इस पूरी योजना को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाने जैसा बताया गया है.

वहीं बीजेपी सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में बीजेपी इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल सरकार को ना सिर्फ घेरेगी, बल्कि दिल्ली की सड़कों पर उतरकर विभिन्न जगहों पर विरोध-प्रदर्शन करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.