ETV Bharat / state

मार्च तक बीजेपी लाएगी माई एमसीडी ऐप, सभी सेवाएं और सुविधाएं मिलेगी ऑनलाइन - सारी सेवाएं और सुविधाएं मिलेगी ऑनलाइन

एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय ने वचन पत्र के दूसरे बिंदू को जारी किया. उन्होंने बताया कि बीजेपी एमसीडी की सभी सुविधाओं को ऑनलाइन लेकर आएगी. इन सभी सुविधाओं को सरलता से जनता तक मोबाइल फोन के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. मार्च के महीने तक माई एमसीडी ऐप (My MCD App) तैयार की जाएगी, जिसके माध्यम से जनता तक सभी सुविधाएं पहुंचाई जाए.

w
w
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 7:23 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय और प्रवीण शंकर कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के जारी किए जाने वाले वचन पत्र को लेकर शुक्रवार को एक और बिंदू जारी किया. सतीश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी की प्रदेश इकाई वचन पत्र को लेकर लोगों से लगातार सुझाव ले रही है. दिल्ली बीजेपी विभिन्न माध्यमों से लोगों के बीच जाकर मेनिफेस्टो के लिए सुझाव एकत्रित कर रही है, जिसका रिस्पांस भी काफी अच्छा आ रहा है.

लोग बीजेपी की वेबसाइट और व्हाट्सएप पर भी सुझाव दे रहे हैं. साथ ही बीजेपी आरडब्लूए व्यापारिक और उद्योग संगठनों युवाओं महिलाओं से जुड़े ग्रुप और ग्रामीण इलाकों में भी लोगों से लगातार बातचीत करके सुझाव ले रही है. अब तक दिल्ली बीजेपी को एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बनाए जा रहे वचन पत्र को लेकर 61 हजार से अधिक सुझाव मिल चुके हैं.

बीजेपी लाएगी माय एमसीडी ऐप

ये भी पढ़ें: जानें केजरीवाल सरकार में पर्दे के पीछे रहने वाले कौन है जैस्मीन शाह, जिसे LG ने हटाने की सिफारिश की

सतीश उपाध्याय ने बीजेपी के द्वारा अगले कुछ दिनों में जारी किए जाने वाले वचन पत्र को लेकर दूसरा बिंदू जारी करते हुए बताया कि एमसीडी के अंदर लगातार चौथी बार जीत कर आने के बाद बीजेपी माय एमसीडी ऐप (My MCD App) बनाएगी. इसे 31 मार्च 2023 तक बनाकर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इस ऐप के माध्यम से लोगों को एमसीडी से मिलने वाली सभी सुविधाओं को सरलता और सुलभता से घर बैठे उपलब्ध कराया जाएगा. जैसे कि वर्तमान समय में इनकम टैक्स विभाग सभी सुविधाएं पहुंचा रही है. एमसीडी भी उसी तरह से सभी सुविधाएं पहुंचाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय और प्रवीण शंकर कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के जारी किए जाने वाले वचन पत्र को लेकर शुक्रवार को एक और बिंदू जारी किया. सतीश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी की प्रदेश इकाई वचन पत्र को लेकर लोगों से लगातार सुझाव ले रही है. दिल्ली बीजेपी विभिन्न माध्यमों से लोगों के बीच जाकर मेनिफेस्टो के लिए सुझाव एकत्रित कर रही है, जिसका रिस्पांस भी काफी अच्छा आ रहा है.

लोग बीजेपी की वेबसाइट और व्हाट्सएप पर भी सुझाव दे रहे हैं. साथ ही बीजेपी आरडब्लूए व्यापारिक और उद्योग संगठनों युवाओं महिलाओं से जुड़े ग्रुप और ग्रामीण इलाकों में भी लोगों से लगातार बातचीत करके सुझाव ले रही है. अब तक दिल्ली बीजेपी को एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बनाए जा रहे वचन पत्र को लेकर 61 हजार से अधिक सुझाव मिल चुके हैं.

बीजेपी लाएगी माय एमसीडी ऐप

ये भी पढ़ें: जानें केजरीवाल सरकार में पर्दे के पीछे रहने वाले कौन है जैस्मीन शाह, जिसे LG ने हटाने की सिफारिश की

सतीश उपाध्याय ने बीजेपी के द्वारा अगले कुछ दिनों में जारी किए जाने वाले वचन पत्र को लेकर दूसरा बिंदू जारी करते हुए बताया कि एमसीडी के अंदर लगातार चौथी बार जीत कर आने के बाद बीजेपी माय एमसीडी ऐप (My MCD App) बनाएगी. इसे 31 मार्च 2023 तक बनाकर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इस ऐप के माध्यम से लोगों को एमसीडी से मिलने वाली सभी सुविधाओं को सरलता और सुलभता से घर बैठे उपलब्ध कराया जाएगा. जैसे कि वर्तमान समय में इनकम टैक्स विभाग सभी सुविधाएं पहुंचा रही है. एमसीडी भी उसी तरह से सभी सुविधाएं पहुंचाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.