नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हालात बेकाबू होता देख मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप-प्रत्यारोप की बजाए सभी राजनीतिक दलों से मिलकर कोरोना से लड़ने की अपील की है. ऐसे में मुख्यमंत्री की अपील के बाद बीजेपी किस तरह सरकार का सहयोग करेगी इस संबंध में ईटीवी भारत ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू से बातचीत की.
बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के हालात दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. दिल्ली सरकार ने पहले ही दिन से गंभीरता नहीं दिखाई. इसी का नतीजा है कि आज संक्रमण काफी फैल गया है. सरकार बचाव की मुद्रा में दिखाई नहीं दे रही है.
केंद्र सरकार ने शुरू से ही सभी राज्य सरकार को चेताया था, आर्थिक मदद भी की थी. बीजेपी की हमेशा से नीति रही है कि 'जहां कम वहां हम'. राज्य सरकार जहां करने में सक्षम नहीं हो पाई वहां गरीबों को, भूखों को सुबह और शाम खाना, दवाईयां, इलाज बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उपलब्ध कराया.
अस्पताल में ईलाज कराने से नहीं रोक सकते
दिल्ली के अस्पतालों में ईलाज को लेकर श्याम जाजू ने कहा कि पहले दिल्ली सरकार बताए कि उन्होंने कोरोना काल में कितने बिहारी, हरियाणा, यूपी व अन्य राज्यों के कोरोना मरीजों का इलाज किया है. इस लॉकडाउन में कोई कहीं जा नहीं सकता. ऐसे में अन्य शहरों में बीमार हुए लोग कैसे यहां इलाज के लिए आएंगे.
उन्होंने कहा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए सरकार इस तरह के बहाने बना रही है. खुद अरविंद केजरीवाल अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए बेंगलुरु जाते हैं. अगर मैं चेन्नई में बीमार हो जाऊं तो क्या मैं वहां इलाज करा लूंगा या मैं दिल्ली आऊंगा? हर एक आदमी को जीने का अधिकार है. वह आने-जाने और स्वास्थ्य सुविधा कहीं मिली पाने के लिए स्वतंत्र है.
दोबारा लॉकडाउन पर ये बोले
अंत में देश की राजधानी दिल्ली में हालात नहीं सुधरे तो क्या दोबारा से सख्ती के साथ लॉकडाउन को लागू किया जाएगा? इस पर श्याम जाजू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. वह किसी भी राज्य से भेदभाव नहीं करते हैं. दिल्ली में अगर ऐसी स्थिति आएगी तो केंद्र सरकार जो भी बेहतर होगा वह कदम उठाएगी.