नई दिल्ली: दिल्ली में हुए आबकारी नीति घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. इसी कड़ी में अब दिल्ली बीजेपी की तरफ से घर-घर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले बीजेपी ने शराब घोटाले को लेकर जन जागरण अभियान चलाया था. लेकिन अब बीजेपी ने रणनीति चेंज करते हुए लोगों के घरों तक पहुंचकर दिल्ली सरकार में हुए घोटाले को लेकर पंपलेट बांट रही है. यह अभियान दिल्ली प्रदेश के शीर्ष नेताओं के निर्देश पर भाजपा के कार्यकर्ता गली-मोहल्ला में जाकर केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर जागरूक कर रहे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस्तीफे की मांग भी कर रहे हैं.
इसी क्रम में आज गुरूवार को राजधानी के मंदिर मार्ग स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर के पास कॉलोनी में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, नई दिल्ली जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में घर-घर संपर्क अभियान किया गया और केजरीवाल सरकार के घोटाले को उजागर करने के लिए पंपलेट बांटे गए. भाजपा नेता ने कहा कि इस अभियान के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की गई है.
बीजेपी जन संपर्क अभियान के तहत लोगों से समर्थन जुटा रही है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि केजरीवाल आबकारी नीति लेकर आए, अगर यह नीति इतनी ही अच्छी थी तो फिर वापस क्यों लेना पड़ा. साथ ही उन्होंने कहा कि शराब नीति से दिल्ली सरकार के मंत्रियों और उनके करीबियों को फायदा जरुर हुआ है, लेकिन दिल्ली सरकार के सरकारी खजाने को बहुत नुकसान पहुंचा है.
बीजेपी नेता ने कहा है कि अभी यह अभियान हमने शुरू किया है, जो हर रोज चलाया जाएगा. बीजेपी कार्यकर्ता लोगों के घरों में जाकर दिल्ली सरकार में हुए भ्रष्टाचार को लेकर पंपलेट बांटेंगे और उन्हें जागरूक करेंगे. साथ ही हम लोग अब राष्ट्रपति को भी ज्ञापन सौंपेंगे और दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें: Land For Job Scam : 'रद्द कर दें CBI का समन', तेजस्वी यादव पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को पहले ही सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है और ईडी भी उनसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि सिसोदिया अभी जेल में है लेकिन भारतीय जनता पार्टी कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती है, यही वजह है कि वह लगातार केजरीवाल सरकार को सदन से लेकर सड़क तक घेर रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam : ईडी के सामने आज पेश होंगी के कविता, तेलंगाना के कई मंत्री दिल्ली पहुंचे