ETV Bharat / state

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ताओं का पलटवार, कहा- एक साल से तो MCD में 'आप' की सरकार - दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने आतिशी पर पलटवार

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल का दौरा किया था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी के शासन को जमकर कोसा था. इस पर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने आतिशी पर पलटवार शुरू कर दिया.

BJP SLAMS AAP PARTY
दिल्ली बीजेपी का आप पर पलटवार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 12:32 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता पर मंत्री आतिशी पर पलटवार

नई दिल्ली: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को निजामुद्दीन इलाके में एक सरकारी स्कूल का दौरा किया था. इसके बाद उन्होंने कहा था कि भाजपा शासन में निगम के स्कूलों के हालात बुरे थे, जो अब केजरीवाल की सरकार में बेहतर हो रहे हैं. आतिशी के इस बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता अनिल गुप्ता ने कहा कि पिछले एक साल से निगम में अब आम आदमी पार्टी की सरकार है, लेकिन अभी भी हालत सुधरे नहीं हैं. यह सिर्फ झूठे आरोप लगाने की राजनीति करते हैं. हकीकत में कोई काम करना ही नहीं चाहते.

अनिल गुप्ता ने कहा कि वह जहां रहते हैं, वहां पर भी दिल्ली सरकार के कई स्कूलों की हालत बदतर है. वहां पर आतिशी क्यों नहीं जाती? सिर्फ निगम के स्कूलों का दौरा कर रही हैं और अब यह बात कहना गलत नहीं होगा कि निगम में पिछले एक साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है तो फिर हालत क्यों नहीं सुधरे. इन्हें सिर्फ दूसरों पर आरोप मढ़ना आाता है.

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख और प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने कहा कि दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह निजामुद्दीन इलाके में एक स्कूल के निरीक्षण के दौरान स्कूली छात्रों के सामने प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करती दिख रही हैं और दिल्ली भाजपा इसकी कड़ी निंदा कर रही हैं. आतिशी विश्वविद्यालय शिक्षकों के परिवार से आती हैं और खुद को बड़ी डिग्रियों से सुशोभित होने का दावा करती हैं, लेकिन जिस तरह से आतिशी ने स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों को अपमानित किया, उससे पता चलता है कि उनके मन में उन शिक्षकों के लिए कोई सम्मान नहीं है.

ये भी पढ़ें :Kejriwal Bunglow Controversy: CM केजरीवाल के बयान के बाद दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने साधा AAP पर निशाना

ये भी पढ़ें : बंगले की CBI जांच पर केजरीवाल बोले- प्रधानमंत्री घबराए हुए हैं, चौथी पास राजा से उम्मीद भी क्या

बीजेपी प्रवक्ता पर मंत्री आतिशी पर पलटवार

नई दिल्ली: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को निजामुद्दीन इलाके में एक सरकारी स्कूल का दौरा किया था. इसके बाद उन्होंने कहा था कि भाजपा शासन में निगम के स्कूलों के हालात बुरे थे, जो अब केजरीवाल की सरकार में बेहतर हो रहे हैं. आतिशी के इस बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता अनिल गुप्ता ने कहा कि पिछले एक साल से निगम में अब आम आदमी पार्टी की सरकार है, लेकिन अभी भी हालत सुधरे नहीं हैं. यह सिर्फ झूठे आरोप लगाने की राजनीति करते हैं. हकीकत में कोई काम करना ही नहीं चाहते.

अनिल गुप्ता ने कहा कि वह जहां रहते हैं, वहां पर भी दिल्ली सरकार के कई स्कूलों की हालत बदतर है. वहां पर आतिशी क्यों नहीं जाती? सिर्फ निगम के स्कूलों का दौरा कर रही हैं और अब यह बात कहना गलत नहीं होगा कि निगम में पिछले एक साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है तो फिर हालत क्यों नहीं सुधरे. इन्हें सिर्फ दूसरों पर आरोप मढ़ना आाता है.

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख और प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने कहा कि दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह निजामुद्दीन इलाके में एक स्कूल के निरीक्षण के दौरान स्कूली छात्रों के सामने प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करती दिख रही हैं और दिल्ली भाजपा इसकी कड़ी निंदा कर रही हैं. आतिशी विश्वविद्यालय शिक्षकों के परिवार से आती हैं और खुद को बड़ी डिग्रियों से सुशोभित होने का दावा करती हैं, लेकिन जिस तरह से आतिशी ने स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों को अपमानित किया, उससे पता चलता है कि उनके मन में उन शिक्षकों के लिए कोई सम्मान नहीं है.

ये भी पढ़ें :Kejriwal Bunglow Controversy: CM केजरीवाल के बयान के बाद दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने साधा AAP पर निशाना

ये भी पढ़ें : बंगले की CBI जांच पर केजरीवाल बोले- प्रधानमंत्री घबराए हुए हैं, चौथी पास राजा से उम्मीद भी क्या

Last Updated : Sep 29, 2023, 12:32 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.