नई दिल्ली: आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) द्वारा परिसीमन के बाद नए स्वरूप में सामने आई दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के पहले मेयर, डिप्टी मेयर के साथ चार स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को लेकर नामों की घोषणा कर दी गई है, जिसे लेकर अब प्रतिक्रिया अभी सामने आने लगी है. बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने नामों के सामने आने के बाद केजरीवाल पर वैश्य समाज और पूर्वांचल समाज के उपेक्षा (Kejriwal neglected Purvanchal and Vaish society) का आरोप लगाया है.
6 जनवरी को दिल्ली एमसीडी (Delhi Municipal Corporation) में होने वाले इंटरनल चुनावों के मद्देनजर आप ने मेयर, डिप्टी मेयर समेत स्टैंडिंग कमेटी के 4 पदों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. शैलीन ओबराय को मेयर और आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं इस सब के बीच बीजेपी दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor, Delhi State Spokesperson, BJP) ने व्यक्तव्य देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और 4 स्टैंडिंग कमिटी के पदों के लिए नामों की घोषणा करने के साथ दिल्ली के अंदर रहने वाले 2 बड़े समाज पूर्वांचल और वैश्य समाज की उपेक्षा (Kejriwal neglected Purvanchal and Vaish society) करने का गंभीर आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार और LG के बीच तनातनीः डिप्टी CM सिसोदिया ने मंत्रिमंडल की अनदेखी को लेकर लिखा पत्र
बीजेपी प्रवक्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दिल्ली के अंदर समाज में विभिन्न वर्ग के लोग रहते हैं, जिन्हें पर्याप्त नेतृत्व मिलना चाहिए. लेकिन मुख्यमंत्री ने जिन नामों की घोषणा की है उसमें सभी वर्ग के लोगों को नेतृत्व मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है. समाज के दो वर्गों की उपेक्षा की गई है. बीजेपी प्रवक्ता ने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि आप के जो पार्षद जीते हैं, उनमें वैश्य और पूर्वांचल समाज के पार्षद नहीं है. लेकिन उसके बावजूद ऐसा क्या कारण रहा जो समाज के दो बड़े वर्गों की उपेक्षा की गई.
ये भी पढ़ें: आप की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने ईटीवी भारत से कहा- पार्टी के भरोसे पर खड़ी उतरेंगी