नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल के बयान पर भाजपा प्रवक्ता ने निशाना साधते हुए हास्यास्पद करार दिया है. प्रवीण शंकर कपूर ने केजरीवाल के रामभक्त होने का दावा करने वाले बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री ने राम मंदिर के निर्माण में कोई सहयोग नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें : जहांगीरपुरी के BJRM हॉस्पिटल में बेटियों की शादी खर्च पर चलाई गई मुहिम
उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री खुद को राम और हनुमान भक्त बताते हैं. वहीं दूसरी ओर वह आज तक अयोध्या में दर्शन करने गए. वहीं वीएचपी के राम मंदिर के लिए चंदे के लिए चलाए जा रहे अभियान पर वह बोले कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अभियान में कोई सहयोग नहीं किया.
इसके अलावा कपूर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सालों से दिल्ली की जनता रामनवमी एवं हनुमान जयंती पर शासकीय अवकाश की मांग कर रही है, लेकिन केजरीवाल सरकार ने इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा कोरोना केस, 1900 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
वहीं कपूर ने केजरीवाल पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राम और हनुमान के नाम पर केजरीवाल केवल जनता को भ्रमित कर रहे हैं.