नई दिल्ली: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है. साथ ही पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने ईडी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ईडी एक्सटॉर्शन डिपार्टमेंट बन गया है. अब इन आरोपों का पलटवार करते हुए दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने सांसद संजय सिंह को आड़े हाथों लिया है.
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि संजय सिंह को पता होना चाहिए कि ईडी असिस्टेंट निदेशक की जो गिरफ्तारी हुई है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का परिणाम हैं. संजय सिंह को झूठे बयान जारी करने के बजाय यह बताना चाहिए कि एक भ्रष्ट अधिकारी गिरफ्तार हो गया है तो उन्हें चिंता क्यों हो रही है. दरअसल सांसद संजय सिंह इस बात से परेशान हैं कि अब यह खुलासा हो गया है कि अधिकारी ने शराब माफिया अमन ढल से रिश्वत ली थी और जल्द ही संजय सिंह और मनीष सिसौदिया समेत कई AAP नेताओं के अमन ढल से संबंधों का खुलासा भी हो सकता है. संजय सिंह को अब केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले पर कई सवालों का जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए.
बता दें कि संजय सिंह ने कहा था कि शराब घोटाले को लेकर पिछले एक साल से ईडी लगातार छानबीन कर रही है. कभी ईडी के अधिकारी कहते हैं 100 करोड़ का घोटाला है तो कभी हजारों करोड़ का घोटाला बताते हैं. उन्होंने कहा कि जो घोटाला दिल्ली के अंदर हुआ ही नहीं है, उसकी ईडी जांच कर रही है. गवाहों को डरा धमका कर स्टेटमेंट लिखवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: AAP सांसद संजय सिंह का आरोप- ED बनी एक्सटॉर्शन डिपार्टमेंट