नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आम चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. छठे चरण में 12 मई को दिल्ली में वोटिंग होगी. 12 मई को रमजान भी है. इसको लेकर सबसे पहले आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सवाल उठाए उसके बाद आप सांसद संजय सिंह ने भी चुनाव आयोग पर सवाल उठाए.
चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए संजय सिंह ने कहा, 'चुनाव आयोग मतदान में हिस्सा लेने की अपील के नाम पर करोड़ों खर्च कर रहा है, लेकिन दूसरी तरफ 3 फेज का चुनाव पवित्र रमजान के महीने में रख कर मुस्लिम मतदाताओं की भागीदारी कम करने की योजना बना दी है सभी धर्मों के त्योहारों का ध्यान रखो CEC साहेब.'
चुनाव आयोग पर उंगली उठाई और मुसलमान कार्ड भी खेल गए वाह @SanjayAzadSln जी
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) March 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शर्म नहीं आती आपको बिल्कुल भी https://t.co/28b8SQRRWn
">चुनाव आयोग पर उंगली उठाई और मुसलमान कार्ड भी खेल गए वाह @SanjayAzadSln जी
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) March 11, 2019
शर्म नहीं आती आपको बिल्कुल भी https://t.co/28b8SQRRWnचुनाव आयोग पर उंगली उठाई और मुसलमान कार्ड भी खेल गए वाह @SanjayAzadSln जी
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) March 11, 2019
शर्म नहीं आती आपको बिल्कुल भी https://t.co/28b8SQRRWn
संजय सिंह के इस ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह ने संजय सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, 'चुनाव आयोग पर उंगली उठाई और मुसलमान कार्ड भी खेल गए. वाह, संजय सिंह जी शर्म नहीं आती आपको, बिल्कुल भी.
परवेश साहिब सिंह वर्मा के ट्वीट को बीजेपी दिल्ली ने अपने ट्विटर हैंडल से रिट्वीट किया है. आपको बता दें, आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने भी इस पर सवाल उठाए हैं.