ETV Bharat / state

Delhi Water Crisis: पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, वीरेंद्र सचदेवा समेत कई नेता हिरासत में - दिल्ली में पानी की किल्लत

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पानी की किल्लत और गंदे पानी के विरोध में प्रदर्शन किया है. यह प्रचंड प्रदर्शन दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में किया गया है.

पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन
पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 3:55 PM IST

पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार भीषण गर्मी के बीच पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. कई इलाके ऐसे हैं, जहां अब भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में झंडेवालान स्थित जल बोर्ड के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से महिला कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी शामिल हुए. हाथों में मटका लेकर महिलाओं ने केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के कई नेताओं को हिरासत में लिया है.

बीजेपी के कई नेता हिरासत में: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ कई महिला और वरिष्ठ कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं. जानकारी के अनुसार उन्हें पहाड़गंज थाने ले जाया गया है.

जल बोर्ड के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन: दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय के चारों तरफ पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी, ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी अंदर तक नहीं पहुंच सके. मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है. यहां पर आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पानी की किल्लत और गंदे पानी के विरोध में प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी, नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी, राजन तिवारी, कुलजीत चहल, बीजेपी महिला नेता योगिता सिंह, बीजेपी के कई निगम पार्षद और कार्यकर्ता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: उत्तम नगर में बढ़ी पानी की किल्लत, लोगों ने किया प्रदर्शन

केजरीवाल पर साधा निशाना: बीजेपी के पहाड़गंज से निगम पार्षद ने मनीष चड्डा ने बताया कि केजरीवाल ने वादा किया था. लोगों को घर-घर नल से पानी देंगे. लेकिन आज दिल्ली में जगह-जगह किस प्रकार से लोग पानी के लिए लोग परेशान हैं. लोग पैसों से खरीद कर पानी पी रहे हैं. केजरीवाल अपने आप में मस्त हैं, उन्हें दिल्ली की जनता की कोई चिंता नहीं है. वहीं प्रदर्शन में पहुंची कई महिलाओं ने बताया कि उनके इलाके में पानी की एक बहुत बड़ी समस्या है. कभी कबार पानी आता है. वह भी गंदा आ रहा है. कई बार प्रोटेस्ट भी हो चुका है लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Water Crisis in Delhi: पानी को लेकर BJP का मटका फोड़ प्रदर्शन, कहा- पानी घोटाला उजागर करेंगे

पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार भीषण गर्मी के बीच पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. कई इलाके ऐसे हैं, जहां अब भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में झंडेवालान स्थित जल बोर्ड के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से महिला कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी शामिल हुए. हाथों में मटका लेकर महिलाओं ने केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के कई नेताओं को हिरासत में लिया है.

बीजेपी के कई नेता हिरासत में: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ कई महिला और वरिष्ठ कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं. जानकारी के अनुसार उन्हें पहाड़गंज थाने ले जाया गया है.

जल बोर्ड के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन: दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय के चारों तरफ पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी, ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी अंदर तक नहीं पहुंच सके. मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है. यहां पर आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पानी की किल्लत और गंदे पानी के विरोध में प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी, नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी, राजन तिवारी, कुलजीत चहल, बीजेपी महिला नेता योगिता सिंह, बीजेपी के कई निगम पार्षद और कार्यकर्ता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: उत्तम नगर में बढ़ी पानी की किल्लत, लोगों ने किया प्रदर्शन

केजरीवाल पर साधा निशाना: बीजेपी के पहाड़गंज से निगम पार्षद ने मनीष चड्डा ने बताया कि केजरीवाल ने वादा किया था. लोगों को घर-घर नल से पानी देंगे. लेकिन आज दिल्ली में जगह-जगह किस प्रकार से लोग पानी के लिए लोग परेशान हैं. लोग पैसों से खरीद कर पानी पी रहे हैं. केजरीवाल अपने आप में मस्त हैं, उन्हें दिल्ली की जनता की कोई चिंता नहीं है. वहीं प्रदर्शन में पहुंची कई महिलाओं ने बताया कि उनके इलाके में पानी की एक बहुत बड़ी समस्या है. कभी कबार पानी आता है. वह भी गंदा आ रहा है. कई बार प्रोटेस्ट भी हो चुका है लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Water Crisis in Delhi: पानी को लेकर BJP का मटका फोड़ प्रदर्शन, कहा- पानी घोटाला उजागर करेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.