नई दिल्ली: दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मटिया महल विधानसभा के विधायक शोएब इकबाल के खिलाफ प्रदर्शन किया. विधायक शोएब इकबाल पर आरोप है कि उन्होंने पानी के टेंकर भेजने में धार्मिक पक्षपात किया. पूर्व पार्षद राकेश कुमार ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में विधायक शोएब इकबाल के दबाव में जल बोर्ड मुस्लिम बहुल गलियों को तो पानी के टेंकर भेज रहा है, पर हिन्दू बहुल क्षेत्र में लोग एक एक बूंद पानी को तरस रहे हैं.
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व पार्षद राकेश कुमार के वीडियो को ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री से सवाल पूछा कि उनकी सरकार और कितना नीचा गिरेगी. सचदेवा ने मुख्यमंत्री से विधायक शोएब इकबाल पर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद लोगों ने केजरीवाल सरकार की चौतरफा निंदा की.
मंगलवार को मटिया महल एवं पुरानी दिल्ली के अन्य विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक शोएब इकबाल के आवास पर प्रदर्शन किया. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि जब नदियां अपना पानी देते हुऐ हिन्दू-मुस्लिम का भेद नही करतीं, तब केजरीवाल सरकार एवं उसके विधायक का संकट काल में पानी टेंकर भेजने में धार्मिक भेदभाव करना निंदनीय है.
इसे भी पढ़ें: वीरेंद्र सचदेवा का सीएम पर हमला, कहा केजरीवाल सरकार की लापरवाही से दिल्ली में आई बाढ़
बिधूड़ी ने कहा कि विधायक शोएब इकबाल गत तीन दशक से धार्मिक उन्माद की राजनीति करते आए हैं. खेदपूर्ण है कि पानी की राहत सप्लाई में उनके एवं उनके पार्षद पुत्र के इशारे पर इस तरह का धार्मिक पक्षपात जल बोर्ड द्वारा किया गया है. उन्होंने कहा है कि अपने विधायक के इशारे पर पानी राहत में धार्मिक पक्षपात पर अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों के प्रति जवाबदेह हैं.
इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: जनजीवन पटरी पर लाने के लिए एमसीडी का प्रयास तेज