नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में बड़े पैमाने पर जारी भ्रष्टाचार और घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार यानी आज आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया. बीजेपी के प्रदर्शन की शुरुआत पंडित दीनदयाल मार्ग स्थित आंध्रा स्कूल से की गई और इस प्रदर्शन को दिल्ली के आम आदमी पार्टी दफ्तर तक किया गया. इस दौरान भारी संख्या में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पहुंचे. यह प्रचंड प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में किया गया है.
इस प्रदर्शन में शामिल हुए नई दिल्ली बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने बताया कि आज दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली सरकार यानी अपराधी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद को ईमानदार कहते हैं, लेकिन यह सरकार कट्टर बेईमान है और अपराधियों की सरकार के खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता यहां पर प्रदर्शन में पहुंचा है. उनके दफ्तर तक हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मुख्य मांगे हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पहले तो झूठा प्रचार बंद करें, इनकी सच्चाई लोगों के सामने आ चुकी है. भ्रष्टाचार में इनके मंत्री जेल में बंद है. इनके विधायकों और मंत्रियों पर अपराधिक मामले हैं. अपराध को यह सरकार बढ़ावा देती है और खुद को ईमानदार होने का ढिंढोरा पीट रही है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे सिसोदिया
इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व निगम पार्षद सुभाष बढ़ाना ने कहा है कि आज दिल्ली सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता यहां पर एकत्रित हुए हैं और दिल्ली के सीएम का इस्तीफा मांग रहे हैं. दिल्ली सरकार ने हरेक विभाग में भ्रष्टाचार किया है. इनके मंत्री जेल में है और फिर भी यह लोग अपने आप को ईमानदार कहते हैं.
इसे भी पढ़ें: BJP Protest in Delhi: बीजेपी का दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, आप दफ्तर के बाहर पुलिस मुस्तैद