ग्रेटर नोएडा: देश के कोने-कोने में केंद्र सरकार की योजनाओं की सूचना और लोगों तक उसके लाभ को पहुंचाने के मकसद से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है. इस अभियान के जरिए देश के कोने कोने में लोगों को जागरुक करने की मुहिम चलाई जा रही है. इसी के तहत लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जागरुक करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ग्रेटर नोएडा पहुंचे. वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने नड्डा का जोरदार स्वागत किया. मौके पर स्थानीय विधायक और अन्य भाजपा नेता मौजूद रहें.
-
During Hon. PM Shri @narendramodi Ji's conversation with the beneficiaries of Viksit Bharat Sankalp Yatra in Gautam Buddha Nagar, Uttar Pradesh. https://t.co/GtxWiJcatn
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">During Hon. PM Shri @narendramodi Ji's conversation with the beneficiaries of Viksit Bharat Sankalp Yatra in Gautam Buddha Nagar, Uttar Pradesh. https://t.co/GtxWiJcatn
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 30, 2023During Hon. PM Shri @narendramodi Ji's conversation with the beneficiaries of Viksit Bharat Sankalp Yatra in Gautam Buddha Nagar, Uttar Pradesh. https://t.co/GtxWiJcatn
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 30, 2023
जुनेदपुर गांव में पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा समावेशी विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है। इसके जरिए देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. यात्रा का मकसद स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देना है.
- यह भी पढ़ें-दिल्ली में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत, LG ने दिलाई भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ
नड्डा ने ये भी कहा कि बीजेपी की सरकार में हर व्यक्ति को पक्का मकान दिया जाएगा. देश के कोने-कोने तक विकास पहुंच रहा है और हर व्यक्ति उससे लाभान्वित हो रहा है. इस यात्रा का समापन 25 जनवरी को होगा. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री व नोएडा लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी में इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी. इस अभियान के जरिए देश के कोने-कोने में लोगों को जागरूक करने की मुहिम चलाई जा रही है. पहले ही सप्ताह में 21 नवंबर तक इस यात्रा के माध्यम से 203 ग्राम पंचायत में स्वास्थ शिविर लगाए गए हैं. नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जानकारी दी जा रही है.