ETV Bharat / state

दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को लेकर तैयारियां पूरी - गुजरात चुनाव के बाद पहली कार्यकारिणी की बैठक

दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में 16-17 जनवरी को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक होने जा रही है. इसको लेकर बीजेपी की प्रदेश इकाई की तरफ से तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्ष के तौर पर यह आखिरी कार्यकारिणी की बैठक हो सकती है, क्योंकि इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के महत्वपूर्ण चुनाव होना है.

delhi news
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को लेकर तैयारियां
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 10:30 PM IST

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को लेकर तैयारियां

नई दिल्ली : 16 और 17 जनवरी को दिल्ली में होने वाले बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के मद्देनजर बीजेपी प्रदेश इकाई की तरफ से सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. गुजरात चुनाव में मिली जीत के बाद यह पहली कार्यकारिणी की बैठक होगी. इसमें राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल का भव्य स्वागत प्रदेश इकाई की तरफ से करने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा 17 जनवरी को प्रधानमंत्री के स्वागत मद्देनजर पीएम मोदी के रोड शो निकाले जाने की तैयारी की जा रही है.

बीजेपी दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संगठन की सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी प्रतिनिधि सभा होती है. इसमें विषयों पर चर्चा होती है और उन्हें पास किया जाने के साथ अमल में लाया जाता है. इस बार दिल्ली को यह सौभाग्य मिला है. जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है. गुजरात में मिली अभूतपूर्व जीत को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल का प्रदेश इकाई द्वारा भव्य तौर पर कार्यकारिणी की बैठक में स्वागत कर सम्मानित किया जाएगा. कार्यकारिणी बैठक में आने वाले अतिथियों के लिए स्वादिष्ट और जायकेदार खाने का प्रबंध किया गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने बनाई विशेष कमेटी, 3.5 लाख लोगों के पानी के बिल पर देगी सुझाव

वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लगभग 325-350 गणमान्य अतिथि रहेंगे. 16 जनवरी की शाम को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम के तहत बैठक होगी. इसके बाद 17 जनवरी को दिनभर बैठकों का दौर चलेगा. कार्यकारिणी की बैठक में मोटे अनाज के भी विभिन्न लजीज व्यंजन बनाए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आह्वान रहा है कि मोटे अनाज पर हम लोगों को शिफ्ट होना चाहिए. इसको ध्यान में रखते हुए मोटे अनाज के काउंटर लगाए जाएंगे.

कार्यकारिणी की बैठक के बाद अगले कुछ महीनों में विभिन्न राज्यों में चुनाव होने हैं. जिसको लेकर चर्चा होने के साथ रणनीति तय भी होगी. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लिए विशेष तौर अलग से पार्किंग के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत को लेकर एक विशेष रोड शो का आयोजन भी बीजेपी की प्रदेश इकाई की तरफ से किया जाएगा. संभवतः यह रोड शो 17 जनवरी को होने की संभावना है. इसको लेकर इंटरनल तैयारियां शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें : Delhi Riots Case: कोर्ट ने कहा- दंगा के लिए पूर्व पार्षद ताहिर हुैसन ने पैसा जुटाया, चलेगा केस

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को लेकर तैयारियां

नई दिल्ली : 16 और 17 जनवरी को दिल्ली में होने वाले बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के मद्देनजर बीजेपी प्रदेश इकाई की तरफ से सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. गुजरात चुनाव में मिली जीत के बाद यह पहली कार्यकारिणी की बैठक होगी. इसमें राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल का भव्य स्वागत प्रदेश इकाई की तरफ से करने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा 17 जनवरी को प्रधानमंत्री के स्वागत मद्देनजर पीएम मोदी के रोड शो निकाले जाने की तैयारी की जा रही है.

बीजेपी दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संगठन की सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी प्रतिनिधि सभा होती है. इसमें विषयों पर चर्चा होती है और उन्हें पास किया जाने के साथ अमल में लाया जाता है. इस बार दिल्ली को यह सौभाग्य मिला है. जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है. गुजरात में मिली अभूतपूर्व जीत को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल का प्रदेश इकाई द्वारा भव्य तौर पर कार्यकारिणी की बैठक में स्वागत कर सम्मानित किया जाएगा. कार्यकारिणी बैठक में आने वाले अतिथियों के लिए स्वादिष्ट और जायकेदार खाने का प्रबंध किया गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने बनाई विशेष कमेटी, 3.5 लाख लोगों के पानी के बिल पर देगी सुझाव

वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लगभग 325-350 गणमान्य अतिथि रहेंगे. 16 जनवरी की शाम को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम के तहत बैठक होगी. इसके बाद 17 जनवरी को दिनभर बैठकों का दौर चलेगा. कार्यकारिणी की बैठक में मोटे अनाज के भी विभिन्न लजीज व्यंजन बनाए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आह्वान रहा है कि मोटे अनाज पर हम लोगों को शिफ्ट होना चाहिए. इसको ध्यान में रखते हुए मोटे अनाज के काउंटर लगाए जाएंगे.

कार्यकारिणी की बैठक के बाद अगले कुछ महीनों में विभिन्न राज्यों में चुनाव होने हैं. जिसको लेकर चर्चा होने के साथ रणनीति तय भी होगी. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लिए विशेष तौर अलग से पार्किंग के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत को लेकर एक विशेष रोड शो का आयोजन भी बीजेपी की प्रदेश इकाई की तरफ से किया जाएगा. संभवतः यह रोड शो 17 जनवरी को होने की संभावना है. इसको लेकर इंटरनल तैयारियां शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें : Delhi Riots Case: कोर्ट ने कहा- दंगा के लिए पूर्व पार्षद ताहिर हुैसन ने पैसा जुटाया, चलेगा केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.