नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने के बाद दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. स्थानीय लोग सड़क जाम कर वहां बैठे हुए हैं. बीजेपी सांसद विजय गोयल ने कहा ये लोग सुरक्षा के लिए खतरा हैं.
'गृहमंत्री स्वयं गलतफहमी कर रहें हैं दूर'
बीजेपी सांसद विजय गोयल ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर सारी चीजें स्पष्ट हो गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बार-बार सफाई दे रहे हैं. अधिनियम के बारे में लोगों को बता रहे हैं. ऐसे में जबरन समुदाय विशेष के लोग शाहीन बाग में धरना प्रदर्शन कर बैठे हुए हैं. इससे पूरे इलाके के लोग परेशान हैं. स्कूल कॉलेज जाने वालों को परेशानी होती है. दुकानदारों का कारोबार चौपट हो गया है. इन प्रदर्शनकारियों ने बसें जला दी थी. ये सब सुरक्षा को खतरा है.
'पुलिस करेगी अपना काम'
बीजेपी सांसद के इस बयान के बाद जब उनसे ये पूछा गया कि दिल्ली पुलिस तो केंद्र सरकार के अधीन है, क्यों नहीं वो कार्रवाई करती? तो उन्होंने साफ कहा कि पुलिस कार्रवाई करेगी. वो तैयारी कर रही है. लेकिन जो लोग पर्दे के पीछे इन प्रदर्शनकारियों को गुमराह कर रहे हैं. जनता देख रही है ये कौन कर रहा है. जनता सब समझ रही है. इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.
बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले 39 दिनों से स्थानीय महिलाएं नागरिकता संशोधन अधिनियम के लागू होने का विरोध कर रही है.