ETV Bharat / state

'अगर काम किए हो पांच साल, तो काहे टेंशन में हो केजरीवाल' - दिल्ली चुनाव 2020

नई दिल्ली लोकसभा की भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के कारनामे कमाल, दिल जीते नहीं, किए हलाल.

BJP MP Meenakshi Lekhi comment on Arvind Kejriwal
मीनाक्षी लेखी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 8:33 PM IST

नई दिल्ली: चुनावी माहौल में केजरीवाल के कारनामे को लेकर बीजेपी सांसद का हमला जारी है. केजरीवाल सरकार को घेरने के लिए प्रदेश बीजेपी द्वारा बनाई गई रणनीति के तहत दूसरे दिन भी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आम आदमी बनकर केजरीवाल सत्ता में आए और जाते-जाते वे खास बन गए.

मीनाक्षी लेखी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला

सत्ता में आते ही जमीन से दूर हुए केजरीवाल
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि एक नहीं, कई उदाहरण है जिससे साबित होता है कि केजरीवाल की कथनी और करनी में कितना फर्क है. केजरीवाल और इनके मंत्री, विधायक तो खुद मिनरल वाटर पीते हैं, इन्हें कैसे पता चलेगा दिल्ली के लोग कैसा दूषित पानी पी रहे हैं.

'दिल जीते नहीं किए हलाल'
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि केजरीवाल के 5 साल के कारनामे कमाल, दिल जीते नहीं किए हलाल. अगर किए हो काम पांच साल तो काहे टेंशन में हो केजरीवाल.

'झूठ के पांव नहीं होते'
उन्होंने कहा कि झूठ के पांव नहीं होते और केजरीवाल सरकार इसी तरह बिना पांव के टिकी हुई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीति में आने के बाद ही उनके साथियों से हाथ छूटने का सिलसिला शुरू हो गया और इसका आंकड़ा बढ़ता चला गया और यह अब अकेला अरविंद पार्टी बन चुका है.

केजरीवाल कहते हैं कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों का दिल जीता है लेकिन सच तो यह है कि उन्होंने झूठ और फरेब की राजनीति की और लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है.

BJP MP Meenakshi Lekhi
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी

मीनाक्षी लेखी ने केजरीवाल के साथियों की सूची दिखाई
यह है केजरीवाल का साथ छोड़ने वाले कुछ खास लोगों की सूची. जिसे मीनाक्षी लेखी ने मंच से दिखाया भी. इसमें सबसे ऊपर एडमिरल रामदास, योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, आशुतोष, आशीष खेतान, डॉ. कुमार विश्वास, प्रोफेसर आनंद कुमार, किरण बेदी, अंजली दमानिया, शाजिया इलमी, देवेंद्र सहरावत, कपिल मिश्रा, अनिल वाजपेयी, अशोक कुमार, एमएस धीर, वेदप्रकाश, अश्वनी उपाध्याय जैसे नाम शामिल हैं.

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह ऐसे नाम हैं जिन्होंने आम आदमी पार्टी को बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन सत्ता में आने के बाद केजरीवाल ने इन्हें ही पार्टी छोड़ने पर मजबूर कर दिया. केजरीवाल सरकार की तानाशाही से त्रस्त होकर कई नेता पार्टी से अलग हो गए जो सरकार अपनी ही पार्टी के लोगों को नहीं संभाल पाए को दिल्ली के लोगों को कैसे संभालेगी?

दो बड़े कांग्रेस नेता ने AAP की सदस्यता ली
बता दें कि सोमवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में कांग्रेस के दो बड़े नेता राम सिंह नेताजी तथा विनय मिश्रा को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया गया. तो वहीं शाम को भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कुछ इस तरह से हमला बोला है.

नई दिल्ली: चुनावी माहौल में केजरीवाल के कारनामे को लेकर बीजेपी सांसद का हमला जारी है. केजरीवाल सरकार को घेरने के लिए प्रदेश बीजेपी द्वारा बनाई गई रणनीति के तहत दूसरे दिन भी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आम आदमी बनकर केजरीवाल सत्ता में आए और जाते-जाते वे खास बन गए.

मीनाक्षी लेखी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला

सत्ता में आते ही जमीन से दूर हुए केजरीवाल
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि एक नहीं, कई उदाहरण है जिससे साबित होता है कि केजरीवाल की कथनी और करनी में कितना फर्क है. केजरीवाल और इनके मंत्री, विधायक तो खुद मिनरल वाटर पीते हैं, इन्हें कैसे पता चलेगा दिल्ली के लोग कैसा दूषित पानी पी रहे हैं.

'दिल जीते नहीं किए हलाल'
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि केजरीवाल के 5 साल के कारनामे कमाल, दिल जीते नहीं किए हलाल. अगर किए हो काम पांच साल तो काहे टेंशन में हो केजरीवाल.

'झूठ के पांव नहीं होते'
उन्होंने कहा कि झूठ के पांव नहीं होते और केजरीवाल सरकार इसी तरह बिना पांव के टिकी हुई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीति में आने के बाद ही उनके साथियों से हाथ छूटने का सिलसिला शुरू हो गया और इसका आंकड़ा बढ़ता चला गया और यह अब अकेला अरविंद पार्टी बन चुका है.

केजरीवाल कहते हैं कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों का दिल जीता है लेकिन सच तो यह है कि उन्होंने झूठ और फरेब की राजनीति की और लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है.

BJP MP Meenakshi Lekhi
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी

मीनाक्षी लेखी ने केजरीवाल के साथियों की सूची दिखाई
यह है केजरीवाल का साथ छोड़ने वाले कुछ खास लोगों की सूची. जिसे मीनाक्षी लेखी ने मंच से दिखाया भी. इसमें सबसे ऊपर एडमिरल रामदास, योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, आशुतोष, आशीष खेतान, डॉ. कुमार विश्वास, प्रोफेसर आनंद कुमार, किरण बेदी, अंजली दमानिया, शाजिया इलमी, देवेंद्र सहरावत, कपिल मिश्रा, अनिल वाजपेयी, अशोक कुमार, एमएस धीर, वेदप्रकाश, अश्वनी उपाध्याय जैसे नाम शामिल हैं.

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह ऐसे नाम हैं जिन्होंने आम आदमी पार्टी को बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन सत्ता में आने के बाद केजरीवाल ने इन्हें ही पार्टी छोड़ने पर मजबूर कर दिया. केजरीवाल सरकार की तानाशाही से त्रस्त होकर कई नेता पार्टी से अलग हो गए जो सरकार अपनी ही पार्टी के लोगों को नहीं संभाल पाए को दिल्ली के लोगों को कैसे संभालेगी?

दो बड़े कांग्रेस नेता ने AAP की सदस्यता ली
बता दें कि सोमवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में कांग्रेस के दो बड़े नेता राम सिंह नेताजी तथा विनय मिश्रा को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया गया. तो वहीं शाम को भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कुछ इस तरह से हमला बोला है.

Intro:नई दिल्ली. चुनावी माहौल में केजरीवाल के कारनामे को लेकर बीजेपी सांसद का हमला जारी है. केजरीवाल सरकार को घेरने के लिए प्रदेश बीजेपी द्वारा बनाई गई रणनीति के तहत दूसरे दिन भी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आम आदमी बनकर केजरीवाल सत्ता में आए और जाते-जाते वे खास बन गए.


Body:सत्ता में आते ही जमीन से दूर हुए केजरीवाल

लेखी ने कहा कि एक नहीं, कई उदाहरण है जिससे साबित होता है कि केजरीवाल की कथनी और करनी में कितना फ़र्क़ है. केजरीवाल और इनके मंत्री, विधायक तो खुद मिनरल वाटर पीते हैं, इन्हें कैसे पता चलेगा दिल्ली के लोग कैसा दूषित पानी पी रहे हैं.

दिल जीते नहीं किए हलाल

बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि केजरीवाल के 5 साल के कारनामे कमाल, दिल जीते नहीं किए हलाल. अगर किए हो काम पांच साल तो काहे टेंशन में हो केजरीवाल.

झूठ के पॉव नहीं होते

उन्होंने कहा कि झूठ के पांव नहीं होते और केजरीवाल सरकार इसी तरह बिना पांव के टिकी हुई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीति में आने के बाद ही उनके साथियों से हाथ छूटने का सिलसिला शुरू हो गया और इसका आंकड़ा बढ़ता चला गया और यह अब अकेला अरविंद पार्टी बन चुका है. केजरीवाल कहते हैं कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों का दिल जीता है लेकिन सच तो यह है कि उन्होंने झूठ और फरेब की राजनीति की और लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है.

यह है केजरीवाल का साथ छोड़ने वाले कुछ खास लोगों की सूची. जिसे मीनाक्षी लेखी ने मंच से दिखाया भी. इसमें सबसे ऊपर एडमिरल रामदास, योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, आशुतोष, आशीष खेतान, डॉ कुमार विश्वास, प्रोफेसर आनंद कुमार, किरण बेदी, अंजली दमानिया, शाजिया इलमी, देवेंद्र सहरावत, कपिल मिश्रा, अनिल वाजपेयी, अशोक कुमार, एमएस धीर, वेदप्रकाश, अश्वनी उपाध्याय जैसे नाम शामिल हैं. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह ऐसे नाम हैं जिन्होंने आम आदमी पार्टी को बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन सत्ता में आने के बाद केजरीवाल ने इन्हें ही पार्टी छोड़ने पर मजबूर कर दिया. केजरीवाल सरकार की तानाशाही से त्रस्त होकर कई नेता पार्टी से अलग हो गए जो सरकार अपनी ही पार्टी के लोगों को नहीं संभाल पाए को दिल्ली के लोगों को कैसे संभालेगी?


Conclusion:बता दें कि सोमवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में कांग्रेस के दो बड़े नेता राम सिंह नेताजी तथा विनय मिश्रा को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया गया. तो वहीं शाम को भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कुछ इस तरह से हमला बोला है.

समाप्त, आशुतोष झा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.