ETV Bharat / state

CM Kejriwal ने आज तक दिल्ली की जनता से किया वादा पूरा नहीं कियाः मनोज तिवारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रविवार को गुवाहाटी दौरे पर दिए गए बयान को लेकर दिल्ली बीजेपी के नेता ने आज जमकर सीएम पर निशाना साधा. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और विधायक अजय महावर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने आज तक अपना कोई वादा पूरा नहीं किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 4:24 PM IST

बीजेपी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्लीः दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार लगातार जारी है. ताजा मामला असम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा दिए गए बयान को लेकर है. सोमवार को बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी शिक्षा मंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए. दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और भाजपा विधायक अजय महावर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल पर एक के बाद एक कई निशाने साधे. इतना ही नहीं उन्होंने हाथ में एक पोस्टर लेकर यह भी बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झूठे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से किया कोई भी वादा अभी तक पूरा नहीं किया है. दिल्ली सरकार कट्टर झूठी, बेईमान और भ्रष्टाचारी सरकार है.

मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल को लेकर सवाल उठाए और कहा कि दिल्ली सरकार ने लोगों को 12 लाख नौकरी देने का वादा किया था, उसको लेकर भी एक बड़े झूठ का खुलास किया गया है. तिवारी ने कहा कि केजरीवाल एक नंबर का झूठा है. दिल्ली में 12 लाख नौकरी देने की बात कही गई थी. अब यह बताएं कि 12 लाख नौकरी किसको दी गई? इसकी डिटेल केजरीवाल दें? कहां-कहां नौकरी पर लोगों को लगाया गया है? किस किस डिपार्टमेंट में लगाया गया? इनकी अप्वाइंटमेंट लेटर की चिट्ठियां कहां है?

मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल लगातार झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं. चाहे यमुना की सफाई को लेकर हो, चाहे दिल्ली में सार्वजनिक बसों की खरीद की बात हो. चाहे शिक्षा व्यवस्था की बात हो या स्वास्थ्य व्यवस्था की बात हो. चाहे वह पीने के साफ पानी की बात हो या दिल्ली की छोटी-बड़ी टूटी सड़कों की बात. सब पर केजरीवाल लगातार झूठ बोलते आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक नंबर के झूठे हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, 17 अप्रैल तक जेल में रहना पड़ेगा

दिल्ली बीजेपी के विधायक अजय महावर ने केजरीवाल पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि आज हमें प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताना पड़ रहा है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री इतना बड़ा झूठ बोल सकता है. बता दें, अरविंद केजरीवाल ने असम की राजधानी गुवाहाटी में कार्यकर्ता सम्मेलन में परीक्षा पेपर लीक और बेरोजगारी को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली हेमंत बिस्वा सरमा सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी असम में सरकार बनाती है तो मुफ्त बिजली, सभी बेरोजगारों को नौकरी देगी. AAP सरकार ने 7 साल में दिल्ली का चेहरा बदल दिया है.

ये भी पढ़ेंः Modi Surname Defamation case: सूरत कोर्ट से राहुल को मिली जमानत, मामले में 3 मई को अगली सुनवाई

बीजेपी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्लीः दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार लगातार जारी है. ताजा मामला असम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा दिए गए बयान को लेकर है. सोमवार को बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी शिक्षा मंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए. दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और भाजपा विधायक अजय महावर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल पर एक के बाद एक कई निशाने साधे. इतना ही नहीं उन्होंने हाथ में एक पोस्टर लेकर यह भी बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झूठे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से किया कोई भी वादा अभी तक पूरा नहीं किया है. दिल्ली सरकार कट्टर झूठी, बेईमान और भ्रष्टाचारी सरकार है.

मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल को लेकर सवाल उठाए और कहा कि दिल्ली सरकार ने लोगों को 12 लाख नौकरी देने का वादा किया था, उसको लेकर भी एक बड़े झूठ का खुलास किया गया है. तिवारी ने कहा कि केजरीवाल एक नंबर का झूठा है. दिल्ली में 12 लाख नौकरी देने की बात कही गई थी. अब यह बताएं कि 12 लाख नौकरी किसको दी गई? इसकी डिटेल केजरीवाल दें? कहां-कहां नौकरी पर लोगों को लगाया गया है? किस किस डिपार्टमेंट में लगाया गया? इनकी अप्वाइंटमेंट लेटर की चिट्ठियां कहां है?

मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल लगातार झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं. चाहे यमुना की सफाई को लेकर हो, चाहे दिल्ली में सार्वजनिक बसों की खरीद की बात हो. चाहे शिक्षा व्यवस्था की बात हो या स्वास्थ्य व्यवस्था की बात हो. चाहे वह पीने के साफ पानी की बात हो या दिल्ली की छोटी-बड़ी टूटी सड़कों की बात. सब पर केजरीवाल लगातार झूठ बोलते आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक नंबर के झूठे हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, 17 अप्रैल तक जेल में रहना पड़ेगा

दिल्ली बीजेपी के विधायक अजय महावर ने केजरीवाल पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि आज हमें प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताना पड़ रहा है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री इतना बड़ा झूठ बोल सकता है. बता दें, अरविंद केजरीवाल ने असम की राजधानी गुवाहाटी में कार्यकर्ता सम्मेलन में परीक्षा पेपर लीक और बेरोजगारी को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली हेमंत बिस्वा सरमा सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी असम में सरकार बनाती है तो मुफ्त बिजली, सभी बेरोजगारों को नौकरी देगी. AAP सरकार ने 7 साल में दिल्ली का चेहरा बदल दिया है.

ये भी पढ़ेंः Modi Surname Defamation case: सूरत कोर्ट से राहुल को मिली जमानत, मामले में 3 मई को अगली सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.