नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में सोमवार को गलत आंकड़ा और तथ्य प्रस्तुत करने के आरोप में भाजपा विधायकों को सस्पेंड करने और मामला प्रिविलेज कमेटी को भेजने की मांग की गई. आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने प्रश्नकाल खत्म होने के बाद कहा कि शुक्रवार को भाजपा विधायक ने सदन में ठंड से दिल्ली में 203 बेघरों की मौत के मामले का उठाया था. उन्होंने कहा कि इसकी दिल्ली पुलिस की वेबसाइट के माध्यम से जांच की गई तो पता चला कि यह मौतें ठंड से नहीं बल्कि अन्य कारणों से हुई हैं.
आप विधायक ने कहा कि भाजपा विधायकों ने ठंड से मौत होने का आंकड़ा और जानकारी दी थी वह गुमराह करने वाली थी. जिस तरह राज्यसभा में आप नेता राघव चड्ढा के मामले को प्रिविलेज कमेटी में भेजे जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था, वैसे ही इस मामले को भी प्रिविलेज कमेटी के पास भेजा जाए और उन्हें निलंबित किया जाए. इसपर भाजपा विधायकों ने ऐतराज जताया.
हालांकि, विधायक संजीव झा द्वारा मामले को प्रिविलेज कमेटी को भेजने का प्रस्ताव रखे जाने पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सदन से सहमति पूछी, जिसपर सत्ता पक्ष के विधायकों ने सहमति जताई. इसके बाद मामले को प्रिविलेज कमेटी को जांच के लिए भेजा गया. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने भाजपा विधायकों को सदन से निलंबित करने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.
क्या है मामला: दरअसल शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने ठंड में 203 बेघर लोगों की मौत होने के मुद्दे पर हंगामा किया था. बीजेपी विधायकों द्वारा पेश किए गए आंकड़ों पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि बीजेपी विधायकों ने दिल्ली पुलिस की वेबसाइट से ली गई अलग अलग कारणों से मृत लोगों की सूची दिखाकर विधानसभा को गुमराह करने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा सत्र में विधायकों के फंड को लेकर उठाया गया मुद्दा, मिला यह जवाब
दिल्ली पुलिस की वेबसाइट के अनुसार, गर्मी के महीनों में भी दिल्ली पुलिस लगभग 300-350 लोगों के मृत शरीर बरामद होने के बारे में रिपोर्ट करती है. वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में जून 2023 में 270, जुलाई 2023 में 370, अगस्त में 382, सितंबर में 313, अक्टूबर में 316, नवंबर में 319 और एक से 15 दिसंबर तक 108 मृत शरीर बरामद होने के बारे में दिल्ली पुलिस द्वारा रिपोर्ट किया गया. इनकी मृत्यु का कारण अलग-अलग था.
यह भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा में आयोजित नहीं होगा क्रिसमस और नए साल का जश्न, प्रिंसिपल फाइनेंस सेक्रेटरी तलब