नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पहुंच कर देश के तीन अलग-अलग धार्मिक स्थलों, अयोध्या, माता वैष्णो देवी कटरा और अमृतसर, से चले वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली पहुंचे यात्रियों का स्वागत किया.
इस मौके पर बीजेपी नेता हर्षवर्धन ने कार्यकर्ताओं के साथ पुरानी दिल्ली रेल्वे स्टेशन पर अमृतसर से पधारे यात्रियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इस नई वंदे भारत ने सिखों के दो तीर्थों स्वर्ण मंदिर साहब गुरुद्वारा को गुरुद्वारा शीश गंज साहब से सीधा जोड़ दिया है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आनंद विहार रेलवे-स्टेशन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ श्री राम नगरी अयोध्या से वंदे भारत रेल में आए यात्रियों का स्वागत किया. इस अवसर सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय रेलवे ने तीन धर्म नगरियों अयोध्या, कटरा एवं अमृतसर के लिए नई वंदे भारत रेल चला कर धार्मिक यात्राओं को और सुलभ बना दिया.
- ये भी पढ़ें: राम मंदिर का निमंत्रण आना परम सौभाग्य, जो नहीं जाएंगे वह उनकी बदकिस्मती: आचार्य प्रमोद कृष्णम
वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने नई दिल्ली रेलवे-स्टेशन जाकर माता वैष्णों देवी की नगरी कटरा से आए यात्रियों का अभिनंदन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तीर्थ यात्रा एवं पर्यटन को आम आदमी के लिए सुविधाजनक बनाने को लेकर अग्रसर है. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोध्या धाम स्टेशन से आज 8 ट्रेनों 2 अमृत भारत ट्रेन और 6 वन्दे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि अगर किसी देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचना है तो उसे अपनी विरासतों को संभालना ही होगा.