ETV Bharat / state

BJP Leaders Protested: दिल्ली में राजघाट पर बीजेपी नेताओं ने मौन रहकर किया प्रदर्शन

दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी है. सोमवार को वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने राजघाट पर मौन रहकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

bjp leaders protested by keeping silence
bjp leaders protested by keeping silence
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 1:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में शराब घोटाले के मुद्दे को लेकर भाजपा आम आदमी पार्टी पर दबाव बनाने की फिराक में है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर राजघाट पर मौन व्रत रखा. इस अवसर पर दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल, सांसद रमेश बिधूड़ी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी, प्रवक्ता हरीश खुराना, विजय गोयल, पूर्व महापौर अवतार सिंह, पूर्व महापौर जयप्रकाश (जेपी) कमलजीत शेहरावत, विधायक ओमप्रकाश शर्मा, राजकुमार भाटिया सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता रहे.

राजघाट के समीप मौन व्रत पर बैठने से पहले प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सीएम केजरीवाल आज तक बीजेपी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाए हैं, क्योंकि उनके पास इसका कोई जवाब ही नहीं है. आखिर दिल्ली में नई शराब नीति की जरूरत क्या थी, शराब के ठेकेदारों का कमीशन क्यों बढ़ाया गया और जब शराब नीति इतनी अच्छी थी तो सीबीआई जांच शुरु होते ही वापस क्यों ले लिया गया

उन्होंने कहा कि बात मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य की हो रही थी, लेकिन सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवालों को शराब की बोतल एक के साथ एक मुफ्त में देकर युवाओं को नशे की लत में झोंकने की साजिश की गई. आज दिल्ली की जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं के संघर्ष का परिणाम है कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आज केजरीवाल से इस्तीफें की मांग करती है और दिल्ली भाजपा का यह संघर्ष अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने तक जारी रहेगा.

इस मौन व्रत के दौरान मंच के सामने लगाए गए बड़ी स्क्रीन पर केजरीवाल सरकार की वीडियो प्रसारित की गई. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले मामले में पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल मनीष सिसोदिया दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. इन सबके बीच आप और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.

यह भी पढ़ें-Protest against Arvind Kejriwal: भाजपा ने की अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग, कई जगह प्रदर्शन

जहां एक तरफ दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर बीजेपी द्वारा जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी पर यह आरोप लगाया है कि वह तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया की हत्या करवाना चाहती है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने अडानी घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए मनीष सिसोदिया को जेल भिजवाया है.

यह भी पढ़ें-AAP attack on Modi: मोदी ने अडानी के घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए सिसोदिया को जेल करवाई: संजय सिंह

नई दिल्ली: दिल्ली में शराब घोटाले के मुद्दे को लेकर भाजपा आम आदमी पार्टी पर दबाव बनाने की फिराक में है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर राजघाट पर मौन व्रत रखा. इस अवसर पर दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल, सांसद रमेश बिधूड़ी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी, प्रवक्ता हरीश खुराना, विजय गोयल, पूर्व महापौर अवतार सिंह, पूर्व महापौर जयप्रकाश (जेपी) कमलजीत शेहरावत, विधायक ओमप्रकाश शर्मा, राजकुमार भाटिया सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता रहे.

राजघाट के समीप मौन व्रत पर बैठने से पहले प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सीएम केजरीवाल आज तक बीजेपी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाए हैं, क्योंकि उनके पास इसका कोई जवाब ही नहीं है. आखिर दिल्ली में नई शराब नीति की जरूरत क्या थी, शराब के ठेकेदारों का कमीशन क्यों बढ़ाया गया और जब शराब नीति इतनी अच्छी थी तो सीबीआई जांच शुरु होते ही वापस क्यों ले लिया गया

उन्होंने कहा कि बात मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य की हो रही थी, लेकिन सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवालों को शराब की बोतल एक के साथ एक मुफ्त में देकर युवाओं को नशे की लत में झोंकने की साजिश की गई. आज दिल्ली की जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं के संघर्ष का परिणाम है कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आज केजरीवाल से इस्तीफें की मांग करती है और दिल्ली भाजपा का यह संघर्ष अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने तक जारी रहेगा.

इस मौन व्रत के दौरान मंच के सामने लगाए गए बड़ी स्क्रीन पर केजरीवाल सरकार की वीडियो प्रसारित की गई. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले मामले में पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल मनीष सिसोदिया दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. इन सबके बीच आप और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.

यह भी पढ़ें-Protest against Arvind Kejriwal: भाजपा ने की अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग, कई जगह प्रदर्शन

जहां एक तरफ दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर बीजेपी द्वारा जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी पर यह आरोप लगाया है कि वह तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया की हत्या करवाना चाहती है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने अडानी घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए मनीष सिसोदिया को जेल भिजवाया है.

यह भी पढ़ें-AAP attack on Modi: मोदी ने अडानी के घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए सिसोदिया को जेल करवाई: संजय सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.